Search

क्या किसी ने MP मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंडियों को मदद पहुंचाते देखा या सुना है?, 86.4 % ने कहा, ’नहीं’

झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं मुख्तार अब्बास नकवी, JMM के कराये सर्वें में लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Ranchi: 2016 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया फिर से रेस पकड़ी है. उस वक्त के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के दोनों उम्मीदवार मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार विजयी हुए थे. वहीं जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर हारे थे. अब इन्हीं बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी की कार्यशैली को लेकर सत्तारूढ़ जेएमएम ने सवाल खड़ा किया है. पार्टी ने झारखंडियों के हित में उनके कार्यों को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर एक सर्वे किया है.

जेएमएम ने कहा है कि क्या किसी ने झारखंड से राज्यसभा सांसद मुख़्तार अब्बास नकवी जी को झारखंड एवं झारखंडियों की मदद करते देखा या सुना है?  करीब 86.4 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नहीं. वहीं 13.6 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सांसद ने काम किया है.

इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-appointed-alpan-bandopadhyay-as-chief-advisor-dwivedi-becomes-new-cs/78610/">ममता

ने अल्पन बंदोपाध्याय को बनाया मुख्य सलाहकार, द्विवेदी बने नये सीएस

बता दें कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद से मुख्तार अब्बास नकवी की सांसद निधि फंड से रांची नगर निगम की ओर से शहर के 8 पार्कों में ओपन जिम बनाया जा रहा है. यह जिम मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क, रामदयाल मुंडा पार्क और निगम पार्क में लगाया जाना है. मेयर आशा लकड़ा का कहना है कि शहरवासियों को पार्कों में ओपन जिम की सुविधा मिलेगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/नकवी-1024x450.jpg"

alt="" class="wp-image-78866"/>

जेएमएम के किये इस सर्वे को लेकर लगातार वेब पोर्टल ने बीजेपी सांसद से रिएक्शन लेनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. सबसे बड़ी बात यह है कि राज्यसभा पोर्टल में सांसद का दिया जो फोन नंबर है, उसपर संपर्क भी नहीं हो पाया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp