Search

हाटगम्हरिया: डोमकेसाई गुदड़ी बाजार से लौटने के दौरान पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत

Hatgamharia / Chaibasa : डोमकेसाई गुदड़ी बाजार व कुईड़ा मुख्य सड़क पर सोमवार की रात एक सड़क हादसे में कुईड़ा निवासी गारदी पुरती की मौत हो गयी. जबकि मथुरा पुरती गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. ये दोनों रिश्ते में भाई हैं. सोमवार को गुदड़ी बाजार कर शाम को डोमकेसाई चले गये. वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ. दोनों नशे की हालात में थे. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण तीखा मोड़ में एक सूखे पेड़ से बाइक ठकरा गयी. पेड़ से टकराते हुए गारदी पूरती खेत में जा घुसा. वहीं मथुरा सड़क पर ही फेंका गया. घटना की खबर किसी को नहीं थी. परिजनों के अनुसार घायल मथुरा किसी तरह घर पहुंचा. लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहा था, जैसे तैसे उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. उसके बाद सोमवार रात को ही गारदी को खोजने के लिये परिजन निकले. उनके पास मोबाइल था.  मोबाइल में फोन लगाते हुए खोज निकाला गया. गारदी खेत में पड़ा हुआ था. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. परिजनों ने इसकी खबर थाना को दी. जिसके बाद रात को ही एएसआई जितेन्द्र मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि बाइक व गारदी खेत में मृत पड़ा हुआ था. गारदी एक होनहार व समाजसेवी व्यक्ति था. शव को मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp