Search

हाटगम्हरिया: विद्युतीकरण में लेटलतीफी पर बिफरे विधायक दीपक बिरूवा, काम जल्द करने का निर्देश

Chaibasa: हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रूईया पंचायत क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य में लेटलतीफी करने वाले कार्यकारी एजेंसी को विधायक दीपक बिरुवा ने फटकार लगाई. उन्‍होंने अधीक्षण अभियंता को कार्य में तेजी नहीं लाने पर भुगतान रोकने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-jan-lagatar-impact-in-expiry-drug-case-in-mob-lynching-case-hc/">शाम

की न्यूज डायरी।।07 जनवरी।। एक्सपायरी दवा मामले में LAGATAR IMPACT।मॉब लिंचिंग केस HC में।सिर्फ कागज पर बने TOILET। सिद्धू का केंद्र पर हमला।बिहार के अलावा कई वीडियो।

एजेंसी ने दी अधिकारियों को गलत जानकारी

उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा और ग्रामीणों की शिकायत पर आज शुक्रवार को विधायक दीपक बिरुवा बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और अधीक्षण अभियंता व कनीय अभियंता से मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के मुताबिक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि एजेंसी काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है, जहां जरूरत है वहां विद्युतीकरण पूरा नहीं किया गया है. उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा ने कहा कि एजेंसी मनमानी कर रही है. विभागीय अधिकारियों को गलत रिपोर्ट देती है कि विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया, जबकि क्षेत्र में विद्युतीकरण आधाअधूरा है. इसे भी पढ़ें: नेताजी">https://lagatar.in/netaji-subhash-university-students-demonstrated-in-front-of-dc-office/">नेताजी

सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp