Shubham Kishor
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं. सभी का चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें – निशिकांत दुबे का ट्वीट,रांची SSP और देवघर SP कर रहे ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश
हटिया में पहले चरण में सबसे अधिक मतदाता
हटिया विधानसभा में चुनाव के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. हटिया विधानसभा में सबसे अधिक 524460 मतदाता हैं. जिसमें 261359 पुरुष और 263077 महिला मतदाता हैं. 2019 के मुकाबले में 17.46% मतदाता बढ़े हैं. इनमें 17329 वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हटिया विधानसभा में 496 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें 334 शहरी और 162 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नवीन जायसवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव को 16264 वोटों के अंतर से मात दी थी.
रांची विधानसभा में सभी बूथ शहरी क्षेत्र में
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रांची विधानसभा में चुनाव होने हैं. 13 नवंबर को होने वाले मतदान में 18 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. रांची विधानसभा में 378055 मतदाता हैं. जिसमें 191524 पुरुष और 186500 महिला मतदाता हैं. 2019 के मुकाबले में 9.02% मतदाता बढ़े हैं. इनमें 10003 वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रांची विधानसभा में 374 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें सभी पोलिंग स्टेशन शहरी क्षेत्र में हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीपी सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने निकटम प्रतिद्वंदी जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी को 5904 वोटों के अंतर से मात दी थी.
इसे भी पढ़ें –सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम से किया आग्रह, झारखंड का अधिकार लौटाया जाये