Search

हटिया डीएसपी ने हरमू मैदान में बल्ले पर आजमाया हाथ, लगाये शॉट्स

Ranchi :   आदिवासी संगठन बीजेपी कार्यालय का घेराव के लिए हरमू मैदान में जुटना शुरू हो गये हैं. कार्यालय घेराव को लेकर यहां हटिया डीएसपी राजा मित्रा सहित कई पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इस बीच डीएसपी ने हरमू मैदान में बच्चों को क्रिकेट खेलता देख खुद मैदान में खेलने उतर गये. इस दौरान डीएसपी राजा मित्रा ने बल्ले पर हाथ आजमाया. इस दौरान उन्होंने 1-2 अच्छे शॉट भी लगाये.  10-15 बॉल खेलने के बाद वो अपने ड्यूटी पर तैनात हो गये. उन्होंने लगातार डॉट इन के संवाददाता से बताया कि 20 साल पहले वह प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेला करते थे. अब जब  कभी भी उनको मौका मिलता है, थोड़ा बैट पर हाथ आजमा लेते हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-shed-dilapidated-in-haat-premises-shopkeeper-upset/">लातेहार

: हाट परिसर में शेड जर्जर, दुकानदार परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp