Search

हटिया-पुणे स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे ने निर्णय बदला, यह पहले की तरह चलती रहेगी

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया-पुणे स्पेशल ट्रेन को रद्द करने के फैसले को वापस ले लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पूर्ववत चलती रहेगी. इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया से पुणे जानेवाली स्पेशल ट्रेन को सात मई और पुणे से हटिया स्पेशल ट्रेन को नौ मई को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हटिया पुणे को रद्द किए जाने की घोषणा के बाद रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति और व्यवसायिक संगठनों ने इस ट्रेन को चलाने की मांग की. इसके स्थगित करने के निर्णय को वापस करने की मांग पर रेलवे ने फैसला बदला.

कई ट्रेनों को किया गया है रद्द

यात्रियों की कम उपलब्धता के कारण रेलवे ने अन्य रुटों की कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इसमें हावड़ा बड़बिल हावड़ा स्पेशल ट्रेन, हावड़ा टाटा हावड़ा स्पेशल और हावड़ा दीघा हावड़ा स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. हावड़ा से खुलनेवाली यह तीनों स्पेशल ट्रेनें छह मई से रद्द रहेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों में यात्री उपलब्धता काफी कम हो जाने के कारण किया है. इन ट्रेनों की बुकिंग रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
इससे पूर्व रेलवे ने रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को भी सात मई से रद्द कर दिया है. इसे भी यात्रियों की कमी के कारण रद्द किया गया है. यात्रियों का सफर कम होने पर बिहार से भी खुलनेवाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मध्य पूर्व रेलवे ने राजेन्द्रनगर से न्यू जलपाईगुड़ी जानेवाली स्पेशल ट्रेन को छह मई से रद्द कर दिया है. जबकि न्यू जलपाईगुड़ी से आठ मई को राजेन्द्रनगर के लिए चलनेवाली स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी. एक अन्य ट्रेन कटिहार अमृतसर और अलीपुरद्वार नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. कम यात्रियों के कारण जहां ट्रेनें रद्द की जा रही है. वहीं छह मई को यशवंतपुर से दानापुर के लिए छह मई को स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. पहले से चल रही दानापुर ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का फेरा भी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp