Search

हटिया रेलवे स्टेशन 25 मार्च से ऑनलाइन पार्सल प्रबंधन प्रणाली शुरू करने के लिए तैयार

 Ranchi :  हटिया रेलवे स्टेशन ऑनलाइन पार्सल प्रबंधन प्रणाली 25 मार्च को शुरू होने के लिए तैयार है. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे के माध्यम से पार्सल भेजने वाले उपभोक्ताओं के लिए पार्सल को ट्रैक करना आसान हो जाएगा. पहले उपभोक्ताओं को पार्सल की स्थिति के लिए फोन कॉल करना पड़ता था. लेकिन अब पार्सल प्रबंधन प्रणाली के शुरू होने से उपभोक्ता अपने पार्सल की लाइव स्थिति जान सकेंगे.

तीन चरणों में होगा काम

पार्सल प्रबंधन प्रणाली में सुधार के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे ने सिस्टम के कम्प्यूटरीकरण को पहले चरण में 84 स्थानों तक बढ़ा दिया है. दूसरे चरण में हटिया स्टेशन से शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी करेंगी. तीसरे चरण में रांची रेलवे स्टेशन, झालदा स्टेशन, मुरी स्टेशन पर पार्सल प्रबंधन प्रणाली शुरू की जाएगी.

रांची रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक ने कहा

रांची रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी ने कहा कि पार्सल प्रबंधन के आने से लोग जीपीएस की मदद से अपने पार्सल को ट्रैक कर सकेंगे. पहले हस्तलिखित पर्चियां पार्सल पर रखी जाती थीं. लेकिन अब नई पार्सल प्रबंधन प्रणाली के साथ पार्सल पर एक बारकोड लगाया जाएगा और सब कुछ कम्प्यूटरीकृत हो जाएगा. इससे पहले अगर किसी उपभोक्ता को पार्सल के दौरान दी गई रसीद गुम हो जाती है, तो उसे पार्सल नहीं दिया जाता था. इसके लिए उन्हें एक बांड भरना पड़ता था.  जबकि इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ता को रसीद खो जाने पर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/the-team-of-speakers-xi-defeated-the-chief-ministers-xi-and-won-the-trophy/">विधानसभा

अध्यक्ष एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश को पराजित कर ट्रॉफी किया अपने नाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp