Search

UIDAI की सलाह, 10 साल पहले बने आधार कार्ड को करवा लें अपडेट, वरना होगी परेशानी

LagatarDesk : यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने 10 साल पहले बनवाये आधार कार्ड धारकों से खास आग्रह किया है. यूआईडीएआई ने कार्डधारकों को आधार कार्ड अपडेट कराने को कहा है. यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था और अभी तक अपडेट नहीं करवाया है तो वो अपना डॉक्यूमेंट अपडेट करवा लें. (पढ़ें, अहिंसक">https://lagatar.in/how-did-non-violent-agitators-turn-violent/">अहिंसक

आंदोलनकारी हिंसक कैसे हो गए?)

डॉक्यूमेंट को आधार डेटा में निशुल्क अपडेट करा सकते हैं आधार धारक

यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने की सुविधा शुल्क प्रदान की जायेगी. यानी आधार धारक को व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डेटा में अपडेट कराने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. आधारकार्ड धाकर प्रज्ञा केंद्र में जाकर या फिर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट को आधार डेटा में अपडेट करा सकते हैं. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट आप My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)">https://myaadhaar.uidai.gov.in/">https://myaadhaar.uidai.gov.in/)

के माध्यम से अपडेट करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/this-election-is-an-opportunity-for-the-revival-of-congress/">कांग्रेस

के पुनर्जीवन का अवसर है यह चुनाव

व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है आधार नंबर

यूआईडीएआई ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है. आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. इन योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपने पर्सनल लेटेस्ट डिटेल से आधार डाटा को अपडेट रखना है. ताकि आधार ऑथेंटिकेशन/वेरिफिकेशन में असुविधा न हो. इसे देखते हुए आधार को अपडेट करने की सलाह दी गयी है. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/problems-will-be-heard-from-today-inauguration-of-mahakal-corridor-why-villagers-are-taking-training-to-shoot-arrows-and-bows/">आज

से सुनी जाएगी समस्‍याएं, महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन, आखिर क्‍यों तीर-धनुष चलाने की ट्रेनिंग ले रहे ग्रामीण, भ्रष्‍टाचार बड़ी बीमारी समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

बैंक से जुड़े काम आधार के बिना होना मुश्किल

बता दें कि आजकल अधिकांश काम आधार के जरिये होते हैं. खासकर बैंक से जुड़े काम तो आधार के बिना होना मुश्किल है. राशन लेना हो या बैंक में खाता खोलना या खाते में पीएम किसान का पैसा लेना हो, ऐसे हर काम में आधार नंबर की जरूरत होती है. कई काम ऐसे भी हैं, जिसमें आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होती है. केवल आधार नंबर देने से ही काम हो जाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके इन कामों में परेशानी ना हों तो पहले अपना आधार कार्ड को अपडेट करा लें. इसे भी पढ़ें : जबरदस्ती">https://lagatar.in/if-you-take-the-land-forcibly-you-will-have-to-face-the-arrow-and-bow/">जबरदस्ती

जमीन ली तो करना होगा तीर-धनुष का सामना

मोबाइल नंबर और पता आधार कार्ड में होना चाहिए अपडेट

यूआईडीएआई ने बताया कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना हो. आधार में जो आपने मोबाइल नंबर दिया है, वह अब बदल गया हो, तो आपको ओटीपी की सुविधा नहीं मिलेगी. ओटीपी बैंकिंग जैसे काम में बहुत सुरक्षा देता है. इसलिए मोबाइल नंबर बदल जाये तो तुरंत आधार में उसे अपडेट कराना चाहिए. इसी तरह आपका पता बदल गया हो और पुराने पते को छोड़कर स्थायी तौर पर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गये हों, तो सबसे पहले अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट कराना चाहिए. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/one-station-one-product-scheme-stall-launched-in-ranchi-and-hatia/">रांची

व हटिया में “एक स्टेशन एक उत्पाद योजना” स्टॉल का शुभारंभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp