Search

दिवंगत झगरु पंडित के विचारों जिंदा रखना होगा : सीता सोरेन

जामताड़ा : जामताड़ा विधायक सीता सोरेन 14 नवंबर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरासोल गांव पहुंची. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सहयोगी व झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत झगरु पंडित के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ने गरीबों पर अत्याचार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी. अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ कदमताल मिलाकर संघर्ष किया था. उनके आदर्शो को समाज हमेशा याद रखेगा. दिवंगत आंदोलनकारी के निधन के 11 वें दिन झामुमो की ओर से कई नेता उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. 15 नवंबर को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. करीब दो वर्ष पूर्व पिपरासोल गांव के समीप ही दिवगंत झगरु पंडित के इकलौते पुत्र खूबलाल पंडित की हत्या कर दी गयी थी. उस समय भी झामुमो सुप्रीमो अपने सहयोगी झगरु पंडित से मिलने पहुंचे थे. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/jan-jagran-campaign-every-day-till-november-29-in-the-state/">राज्य

में 29 नवंबर तक हर दिन जन जागरण अभियान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp