Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला टीओपी क्षेत्र में शनिवार को प्रेम प्रसंग के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामला सुलझाने गए हवलदार ललित कुमार यादव पर प्रेमी नीतिश ने अचानक हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद स्थिति और बिगड़ गई. नीतिश के परिजन और बस्ती के सैकड़ों महिला-पुरुष टीओपी पहुंचे और पथराव करने लगे. देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया.
थाना प्रभारी शशि रंजन भी दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से एक बाइक भी जब्त की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment