मार्केट कैप 432 लाख करोड़ से घटकर लगभग 427 लाख करोड़ रह गया
एक आकलन के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली की वजह से निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपये डूब गये. क्योंकि बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन में 432 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 427 लाख करोड़ रुपये रह गया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज कारोबार में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयीडोनाल्ड ट्रंप ने दी है महंगे टैरिफ की चेतावनी
अमेरिका की सत्ता पर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार का कब्जा हो चुका है. अपनी वापसी के साथ ही उन्होंने कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना का खुलासा किया. साथ ही ट्रंप ने चीन समेत ब्रिक्स देशों पर महंगे टैरिफ लगाने की धमकी दी. यूरोपीय देशों को भी इसी तरह का संकेत भेजा गया. इसका असर शेयर बाजार पर साफ देखा गय़ाविदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे अपने पैसे
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड बढ़ने के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा लगातार बिकवाली देखी जा रही है. हाल के महीनों में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के पीछे यह बहुत बड़ा कारण रहा है. बता दें कि 2 जनवरी को छोड़कर एफपीआई हर दिन भारतीय इक्विटी बेचते रहे हैं. 20 जनवरी तक वे लगभग 51,000 करोड़ रुपये की बिक्री कर चुके हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment