Search

हजारीबाग : मलेशिया में फंसे 10 मजदूरों की 26 को होगी वतन वापसी

Hazaribagh: मलेशिया में फंसे 30 मजदूरों में 10 मजदूरों का पहला जत्था 26 अप्रैल को अपने देश लौटेगा. शेष बचे 20 मजदूरों की भी जल्द वतन वापसी होगी.वतन वापसी के लिए 25 अप्रैल की शाम को 10 मजदूर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से उड़ान भरेंगे, जो 26 अप्रैल को चैन्नई पहुंच जाएंगे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fear-of-drowning-of-a-person-in-the-pond-during-bath-search-continues/">बोकारो

: नहाने के दौरान तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, तलाश जारी
प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब लोग विदेशों में जाकर फंसे हैं. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इस मामले में भी दलाल ने इन मजदूरों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मलेशिया पहुंचा दिया. इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-shahbaz-supporters-met-in-iftar-party-kicked-and-punched-in-food/">पाकिस्तान

: इफ्तार पार्टी में मिले इमरान-शहबाज समर्थक, खाने में चले लात-घूंसे
पहले जत्थे में वतन लौटने वाले मजदूरों में बगोदर प्रखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत घुटबाली के विनोद महतो,सेवाटांड के देवानंद महतो,बगोदर प्रखंड अंतर्गत खेतको के विनोद कुमार,बासुदेव महतो,बुधन महतो,रामेश्वर महतो, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत महुवाटांड के झरी कमार, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिसकोपी प्रेमलाल महतो,दशरथ महतो,हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत चानो के भुनेश्वर महतो शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp