Search

हजारीबाग : 1500 आरटीपीसीआर किट जांचनेवाला जांच केंद्र एक महीने से बंद

Hazaribag : हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 का जांच केंद्र पिछले एक महीने से बंद पड़ा हुआ है. यहां प्रतिदिन पंद्रह सौ आरटीपीसीआर किट की जांच करने की क्षमता है. लेकिन जांच केंद्र को पिछले एक महीने से टेस्टिंग किट मिला ही नहीं है. हाल के दिनों में देश में ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक और जिले से भी कोरोना के इक्के -दुक्के मरीज मिलने के बाद अब यह चिंता सताने लगी है कि बीमारी ने अगर पैर पसारे तो बड़े पैमाने पर जांच कैसे हो सकेगी. पैनआईआईटी के केंद्र से एमओयू के तहत चलने वाले यह इस केंद्र के चालू होने की प्रतीक्षा खुद हजारीबाग का स्वास्थ्य महकमा को भी है. https://youtu.be/COtg2rmhvSE

जांच केंद्र चालू हो जाता, तो बड़ी राहत होती

इसके चालू होने की स्थिति में यह केवल हजारीबाग के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के जिले यथा चतरा, कोडरमा, रामगढ़ को भी लाभ मिलता था. शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक उमेश कुमार बताते हैं कि अभी फिलहाल राज्य सरकार की एक वैन में आरटीपीसीआर की जांच हो पा रही है. अगर यह जांच केंद्र चालू हो जाता, तो एक बड़ी राहत होती. इसे भी पढ़ें – पाक">https://lagatar.in/air-force-mig-21-plane-crashes-near-pak-border-pilot-killed/">पाक

सीमा के पास वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp