Search

हजारीबाग : बरकट्ठा में 13 सूत्री मांगों को लेकर हल्लाबोल समेत 2 खबरें

Barkattha : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल के निकट डिग्री कॉलेज सूर्यकुंड के प्रांगण में रविवार को पठन-पाठन और 13 सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव कर रहे थे. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी सीके पांडेय, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, शीलाडीह के मुखिया निजाम अंसारी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, संतोष कुमार देव आदि उपस्थित थे. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि ने कहा कि इस डिग्री कॉलेज में जल्द पढ़ाई शुरू नहीं हुई, तो जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम में सुखदेव यादव, गुड्डी देवी, कुमार अंशु, दुर्गा चौधरी, राजकुमार नायक, अर्जुन राणा, सुरेश कुमार पांडेय, शेर मोहम्मद, केदार यादव, कुंजलाल महतो, संजय साव, ललन यादव, किशोरी पांडेय, दशरथ यादव, मनोहर चौधरी, सुरेश नायक, किशुन राम, महेंद्र प्रसाद, सतीश सिंह, राजकुमार चौधरी, दामोदर यादव, प्रमोद पासवान, सुखू मांझी, चिंता देवी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :डोमिसाइल">https://lagatar.in/why-protest-in-bihar-on-domicile-rajendra-prasad/">डोमिसाइल

पर बिहार में विरोध क्यों : राजेंद्र प्रसाद
दूसरी खबर

जरगा में मुखिया ने निजी खर्च से बच्चों के बीच बांटे क्रिकेट किट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/KKK.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Daru : हजारीबाग के दारू स्थित पुनाई पंचायत के मुखिया अनिल कुमार देव व समाजसेवी अजीत कुमार ने रविवार को जरगा में बच्चों के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया. पुनाई पंचायत के मुखिया अनिल कुमार देव व समाजसेवी अजीत कुमार के निजी सहयोग से क्रिकेट किट का वितरण किया गया. इससे जरगा के बच्चे काफी उत्साहित थे. मौके पर मुखिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. वहीं समाजसेवी अजीत कुमार ने कहा कि अपनी पंचायतों के हर सुख दु:ख में हमेशा लोगों को मदद करते रहेंगे. इस मौके पर प्रदीप यादव, राजकुमार यादव, किशोरी पासवान, राजेश कुमार, सावन कुमार, महावीर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, जगतपाल राणा सहित ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-mla-will-honor-matriculation-and-inter-toppers-on-july-5/">डुमरिया

: विधायक 5 जुलाई को करेंगे मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp