2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कुशवाहा समाज की भागीदारी पर दिया गया जोर प्रदेशस्तरीय बैठक में जुटे समाज के कई दिग्गज चेहरे Hazaribagh : झारखंड कुशवाहा महासभा ने रविवार को राजनीतिक चिंतन का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के सभागार में किया. बैठक में कुशवाहा महासभा ने चर्चा की कि आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाए.प्रदेश स्तर की इस बैठक में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुशवाहा समाज के लोग पहुंचे थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि जितनी आबादी झारखंड में कुशवाहा समाज की है, उसके अनुरूप उनलोगों की भागीदारी राजनीतिक तौर पर नहीं हो पा रही है. पूर्व में समाज के पास देवदयाल कुशवाहा, लोकनाथ महतो, भुवनेश्वर मेहता जैसे लोग सांसद-विधायक थे. लेकिन वर्तमान समय में राजनीति के क्षेत्र में कुशवाहा समाज की भागीदारी कम होती दिख रही है, जिसे आनेवाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बढ़ाने की जरूरत है. इसमें अधिक से अधिक लोगों को राजनीतिक स्तर पर सक्रिय होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-60-students-of-law-college-pleaded-with-the-vice-chancellor-including-2-news/">हजारीबाग
: लॉ कॉलेज के 60 विद्यार्थियों ने कुलपति से लगाई गुहार समेत 2 खबरें मौके पर ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद हजारीबाग भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, संरक्षक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रदेश अध्यक्ष हकीम प्रसाद महतो, प्रदेश महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रवींद्र वर्मा, बालेश्वर कुमार, प्रदेश संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, रीतलाल प्रसाद वर्मा, प्रणव वर्मा, संजय मेहता आदि उपस्थित थे.
दूसरी खबर जेसीबी मशीन से गिराया बेसहारा महिला का मकान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/jjj-1-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
हरवे-हथियार से लैस आए थे 15-20 लोग जेसीबी जब्त, थाने पहुंचा मामला Chouparan : चौपारण प्रखंड अंतर्गत पांडेयबारा के आरापगार निवासी मसोमात सुशीला देवी के घर को जेसीबी से शनिवार की रात में गिरा दिया गया. वह स्व. लालचंद्र साव की पत्नी हैं और बेसहारा महिला हैं. इस संबंध में महिला ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि मौजा आरापगार के खाता नंबर 16 प्लाट नंबर 70 रकबा 80 डिसमिल हुकुमनामा उनके पूर्वजों के नाम से मिला है. उस पर उनका कब्जा कायम है और पिछले 20 वर्षों से आठ डिसमिल जमीन पर करकेट सीट का मकान बनाकर अपने बच्चों के साथ रह रही थीं. इसे भी पढ़ें :
रांची:">https://lagatar.in/ranchi-three-criminals-involved-in-raju-kutchhap-murder-case-arrested/">रांची:
राजू कच्छप हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/jjjj-2-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
जान से मारने की दी गई थी धमकी
ठीक उसी पर वह पक्का मकान बना रही थीं, जिसकी दीवार पूरी हो चुकी थी. रात में लगभग 2:30 बजे ढाल, तलवार, लाठी-डंडा से लैस 15-20 लोग साथ में रिवाल्वर और मुंह पर काला कपड़ा बांधकर मकान के पास पहुंचे. उस वक्त वह सो रही थी. उसी वक्त मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इससे पहले उन्होंने 15 जून को वासुदेव राणा, राम अवतार राणा, मिथिलेश राणा, लव कुमार राणा, दीपक राणा और प्रकाश कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी कराई थी. उन लोगों ने उन्हें जान मारने और जमीन से भागने की धमकी दी थी. उन्हीं लोगों ने उनके मकान को ध्वस्त कराया है. मकान गिरने के बाद में जेसीबी लेकर भाग रहा था, उसी बीच पुलिस पहुंची और जेसीबी को जब्त कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि आवेदन मिला है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment