Search

हजारीबाग: कार से 24 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Hazaribagh: बरही पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इस मामले में पुलिस तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. गांजा एक कार से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गया रोड ओवरब्रिज के पास कार की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. जब्त किए गए वाहन से 24.5 किग्रा गांजा, दो मोबाइल और एक नंबर प्लेट बरामद किया. एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि एसपी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बताया कि सूचना मिलते ही वह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में एसआई आदित्य कुमार, ओम प्रकाश, निरंजन सिंह, सअनि नवीन कुमार पांडेय और बरही सशस्त्र बल की पुलिस टीम गठित कर जीटी रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी क्रम में धनबाद की ओर से आती कार को रोका. उसकी जांच की और माल बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अपराधी इतने शातिर थे कि माल को बैठने वाले सीट के पीछे वाले हिस्से में बॉक्स बनाकर छिपाकर रखे थे. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-students-about-traffic-rules-emphasis-on-the-utility-of-helmet-seat-belt/">रांची:

विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर
पकडे गए अभियुक्तों के नाम धनंजय सिंह, क्षितिज दीक्षित और सूरज झा हैं. तीनों बिहार के हैं. इसमें धनंजय सिंह पहले भी कई मामलों में आरोपी है. वह कई बार जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी काफी मंजे हुए थे. यात्रा के दौरान पता चलने पर नंबर प्लेट भी बदल देते थे. इस धंधे में एक बड़े गिरोह की संभावना है. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनलोगों को भी धनबाद में किसी अज्ञात व्यक्ति से माल प्राप्त हुआ था. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-shops-being-demolished-from-otc-to-piska-mod-for-flyover-employment-crisis-in-front-of-500-shopkeepers/">रांची:

फ्लाईओवर के लिए ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तोड़ी जा रहीं दुकानें, 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp