डीसी के आदेश पर चरणजीत सरदार के मामले की हुई जांच, होगी कार्रवाई
Chauparan : स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला के आवास के सामने सरदार चरणजीत सिंह अपने ही घर में कैद रहने को विवश हो गए हैं. दरअसल दशकों पहले उन्होंने घर बनाया था और लगातार वहां रहते आ रहे हैं. इसी बीच आस-पास होटल और रिजॉर्ट बन जाने के कारण इनके घर का रास्ता बंद हो गया. वे एक तरह से कैद हो गए हैं क्योंकि जब अर्धनिर्मित रिजॉर्ट का गेट बंद हो जाता है तो वे अपने घर नहीं जा सकते और उन्हें बाहर रहने पर मजबूर हो जाना पड़ता है. मामले की शिकायत डीसी के जनता दरबार में की गयी थी. रविवार को मामले पर डीसी के आदेश पर स्थानीय बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा शिकायत की जांच करने स्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें :रांचीः अर्जुन मुंडा और भाजपा को 2024 में सबक सिखाएगा कुड़मी समाज- शीतल ओहदार
कोई रास्ता नहीं बंद कर सकता : सीओ
बीडीओ ने कहा कि सरदार चरणजीत सिंह 50-60 वर्षो से पंजाब से यहाँ आ कर बसे. वर्तमान समय मे कुछ लोग महंगी दामों पर जमीन खरीद कर चारो तरफ से मकान, दुकान, रिसोर्ट और ऊंची बाउंड्री बनाकर घेर लिया. इसके बाद चरणजीत सरदार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घर से बाहर निकलने और शाम को घर जाने के लिए परेशान रहते है. जब रिसोर्ट गेट का ताला खुलता है तो बाहर आते है और शाम को गेट बंद होने के बाद बाहर ही रहते है. बीडीओ सह सीओ ने बताया कि जांच स्थल पर शिवकुमार सिंह नही मिले. जब अंचल कार्यालय बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी जमीन है और उसपर जैसा चाहे वैसा कार्य करेंगे. दूसरे से कोई लेनादेना नही है. इधर डीसी के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला को भेज दिया गया. उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन होगा. मामले पर सीओ ने कहा कि कोई व्यक्ति किसी का रास्ता बंद नहीं कर सकता.
दूसरी खबर
लगाया गया रक्तदान शिविर
Hazaribagh: रविवार को निमंत्रण पैलेस हुरहुरू में सेवा भारती के स्वास्थ्य आयाम एवं ओल्ड इज गोल्ड व्हाट्सएप ग्रुप ने रक्तदान शिविर लगाया. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सेवा भारती के शांतिलाल अग्रवाल, सुमेर सेठी, कमलेश सिंह, राकेश गुप्ता, स्वास्थ्य आयाम के प्रमुख भास्कर शर्मा अंशु मौर्य, ओल्ड इज गोल्ड व्हाट्सएप ग्रुप के रामविलास पासवान, तिलक यादव, प्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.
इसे भी पढ़ें :बड़कागांव : टर्बो-बस की टक्कर में टर्बो चालक की मौत, बस चालक और खलासी घायल
“हरेक तीन महीने पर करें रक्तदान”
वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. रक्तदाताओं तथा आयोजकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिसकी उम्र 18 से 65 के बीच में हो उन्हें प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.
तीसरी खबर
डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी खलारी टीम
Keredari : केरेडारी प्रखंड के कृषि फार्म मैदान में आयोजित डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की खलारी टीम विजेता बनी. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल खलारी बनाम लोहरा के बीच खेला गया. खलारी की टीम ने मुकाबला 2-1 से जीता. मौके पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के संसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद साव, मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, कराली पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह मौजूद थे. मैच का आयोजक केरेडारी प्रखंड के विकास कुमार, ज्ञानी कुमार, अरविन्द दास सागर राणा, कासिम मियां द्वारा किया गया था.
Leave a Reply