पहाड़ी चौक बुध बाजार की जमीन पर बनाया जा रहा घर, ग्रामीणों ने मुक्त करने के लिए लगाई गुहार
Chouparan : चौपारण प्रखंड स्थित गोबिंदपुर पंचायत के सेलहारा खुर्द के पहाड़ी चौक बुध बाजार स्थित गैर मजरूआ खास के प्लॉट नंबर 2394 जमीन पर मकान बना कर अतिक्रमण किया गया है. साथ ही शेष भूमि को अतिक्रमण करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर समतल किया जा रहा है. इसे लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन लिखकर अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है. उसमें कहा गया है कि उस जमीन पर कई ग्रामीण सामूहिक रूप से रामनवमी झंडा लगाते हैं. बुधवार बाजार लगता है. जलछाजन का सरकारी भवन और यात्री रोड है. मुस्लिम समुदाय वहां मोहर्रम मनाते हैं. सभी समुदाय के छह से सात गांव इसका लाभ लेते हैं. जब यहां बाजार लगता है, तो करीब 50 गांव के महिला पुरुषों का जुटान होता है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : अब सुप्रीम कोर्ट करेगा असर्फी कैंसर अस्पताल जमीन विवाद का निबटारा
साल 2020 में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी हुआ था नोटिस
वर्ष 2020 में तत्कालीन अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने शिकायत के आधार पर हल्का कर्मचारी से स्थल निरीक्षण करवाया था. कर्मचारी के निरीक्षण के अनुसार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फरवरी 2020 में नोटिस जारी किया गया था. नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि समय सीमा के अंदर अपने-अपने कागजात दिखाएं. सरकारी जमीन पर दखल-कब्जा का कागजात नहीं दिखाने वालों को अतिक्रमणकारी घोषित कर उस पर नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि शिकायत के आलोक में हल्का कर्मचारी ने स्थल निरीक्षण किया था. अतिक्रमण हटाने के लिए चौपारण सीओ, थाना प्रभारी और अनुमंडल अधिकारी बरही को भी आवेदन दिया गया है. आवेदन देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि दशरथ गोप, सकलदेव यादव, त्रिलोकी यादव, महेश यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, रामचंद्र यादव, नरेश यादव, सुरेंद्र यादव, रामधारी यादव, विनोद यादव, प्रकाश यादव, तुलसी यादव, अजय कुमार यादव, गणेश यादव, रघुवीर यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं.
इन लोगों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा
गैरमजरूआ जमीन पर प्रयाग यादव 4.50 डिसमिल भूमि में चहारदीवारी एवं बारी, चंद्रिका यादव 4.50 में चहारदीवारी, ईश्वर यादव 7.50 डिसमिल में कच्चा मकान और बारी, लुकन यादव 7.50 में कॉरकेट शीट का झोपड़ी एवं बारी, रामकिशुन यादव 6.50 डी में कॉरकेट शीट का झोपड़ी एवं बारी, भीम यादव ने 4.50 डी में चहारदीवारी, कैलाश यादव ने 4.50 डी में चहारदीवारी, ठाकुरी यादव ने 5.75 डी में फाउंडेशन, ईश्वर यादव ने 6.50 डी में फाउंडेशन, खुशी यादव ने 5.50 डी में फाउंडेशन एवं इंदो यादव ने 5.50 डी में घर बुनियाद कर सरकारी भूमि का कब्जा कर रखा है.
सीओ ने भेजा था नोटिस, अतिक्रमणकारियों की सेहत पर नहीं पड़ा फर्क
सीओ ने नोटिस के माध्यम से कहा था कि समय सीमा के अंदर कागजात नहीं दिखाने पर अतिक्रमणकारी स्वतः सरकारी भूमि को मुक्त कर देंगे, अन्यथा उनपर कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. सीओ गुप्ता ने कहा था कि नियम सम्मत चार माह बाद पुनः दूसरा नोटिस भेज दिया गया है. इस पर अतिक्रमणकारियों ने कोई जबाब नहीं दिया. अतिक्रमणकारी निफिक्र होकर सरकारी भूमि पर निर्माण कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :हिटमैट के ‘हिट’ से अफगानिस्तान चित, भारत ने 35 ओवर में ही जीता मैच
चलकुशा में सड़क का कराया गया अतिक्रमण मुक्त
Chalkusha : चलकुशा थाना क्षेत्र के अलगडीहा में श्याम बरनवाल के घर से महादेव सिंह के घर तक सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किया था. लेकिन लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. सीओ शशिकांत सिंकर के नेतृत्व में बुधवार को काफी संख्या में पुलिस बल बुलाकर जेसीबी मशीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक आजाद कुमार सिंह, अमीन कालेश्वर यादव, एएसआई अजीज अंसारी समेत महिला पुलिस बल भी उपस्थित था.
दूसरी खबर
चलकुशा में बिजली की समस्या को लेकर जीएम से मिले विधायक
Chalkusha : चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को विभाग के जीएम से बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने मुलाकात की. उन्होंने बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार की मांग की. विधायक ने जीएम को अवगत कराते हुए कहा कि इस वक्त चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिले के परसाबाद होकर 33 हजार पावर की सप्लाई की जा रही है. पूर्व की भांति बरही से बरकट्ठा होते हुए चलकुशा को 33 हजार पावर का सप्लाई सुचारू रूप से दिया जाए. इससे बिजली की समस्या से चलकुशा प्रखंड वासियों को निजात मिल सकेगा.
तीसरी खबर
उत्तीम अध्यक्ष और महेश बने कृषक सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष
Barkattha : कृषक सलाहकार समिति बरकट्ठा का पुनर्गठन कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. इसमें उत्तीम महतो अध्यक्ष और महेश मांझी को उपाध्यक्ष चुना गया. इसमें कुल 26 किसान सदस्य का चुनाव किया गया. अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम का प्रस्ताव आया. उत्तीम महतो, महेश मांझी और दुलारचंद यादव, में उत्तीम को 12 और महेश मांझी को आठ वोट मिला. दुलारचंद यादव को पांच और एक वोट रद्द हुआ. चुनावी कार्य के मौके पर बीडीओ कृति बाला लकड़ा, उपप्रमुख सुरजी देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष कूदूस अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिंताहरण पाठक, एफपीओ निदेशक हीरालाल एवं सभी पंचयात से आए किसान कृषक मित्र की उपस्थिति में चुनाव किया गया.