से 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने लहराया परचम समेत 3 खबरें
प्रथम श्रेणी में उतीर्ण विद्यार्थी
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में सौरभ नारायण, मिथुन कुमार पांडे, मुस्कान कुमारी, प्रियांशु राज, शिवम यादव, बबीता कुमारी, रंजीत कुमार, रानी कुमारी, विशाल पांडे, बबीता कुमारी, श्रवण कुमा,र अमित कुमार, शगुफा परवीन, जूही कुमारी, शीतल कुमारी, सादिया आजम, मुकेश कुमार, मनोज कुमार और अमित कुमार तिवारी ने शानदार रिजल्ट देकर कॉलेज परिवार को गौरवान्वित किया है. गुरुकुल इंटर कॉलेज की प्राचार्या शिप्रा जैन ने बताया कि यह शानदार रिजल्ट शिक्षकों के कठिन परिश्रम का सुखद प्रतिफल है. कॉलेज में इंटर में नामांकन कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाओं में प्रारंभ कर दिया गया है. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ-साथ कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षाओं का वातावरण भी प्रदान किया जाता है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक साबित होता है. दूसरी खबरबाल संरक्षण इकाई में आठ पदों पर हुई नियुक्ति
alt="" width="600" height="300" /> Hazaribagh : डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न पदों पर चयनित आठ उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएसएस शताब्दी मजूमदार और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो उपस्थित थीं. डीसी ने चयनित कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं सवेदनशील रहें तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करें.
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संविदा के आधार पर संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, आंकड़ा विश्लेषक, लेखापाल, सहायक-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं आउटरीच कार्यकर्ता के कुल आठ पदों पर जिला स्तरीय विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था. इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई. उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों को 15 दिनों के अंदर संबंधित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, सहायक-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार दास, मुक्ति डालिम कुजूर आदि उपस्थित थीं. तीसरी खबरबीमा कंपनी के बिजनेस पार्टनर ने की आत्महत्या
छत से लटका पाया गया शव, सदमे में परिजन व सहयोगी Hazaribagh : एक बीमा कंपनी में बिजनेस पार्टनर के रूप में कार्यरत शशि कुमार ने छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया. परिजनों ने बताया कि शशि सोमवार को पूरे दिन काम करते हुए बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय गए. उनके चेहरे पर तनाव के कोई निशान नहीं थे. शाम को वह मोहन सिनेमा हॉल के पास अपने घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को भाभी के साथ बाजार जाते देखा. मंगलवार की रात आठ बजे घर से बाहर निकलकर उसने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली. जब उसके परिजन लौटे तो उन्होंने शशि को फांसी पर लटका पाया, जिससे वे शोर मचाने लगे. इसे भी पढ़ें :आईपीएल">https://lagatar.in/top-and-flop-playing-11-players-of-the-16th-season-of-ipl/">आईपीएलके 16वें सीजन के टाॅप और फ्लॉप प्लेइंग 11 खिलाड़ी

Leave a Comment