Search

हजारीबाग : अलग हुआ पदमा और बरकट्ठा का बिजली फीडर समेत 3 खबरें

एक साथ तीन प्रखंडों में बाधित होती थी बिजली आपूर्ति Barhi : कोनरा नहर स्थित पदमा-बरकट्ठा रूट के बिजली कनेक्शन को अलग कर दिया गया. इससे अब एक साथ दोनों रूट की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. अब तक पदमा और बरकट्ठा दोनो एक ही फीडर से जुड़े थे. दोनों रूट का फीडर एक होने के कारण पदमा, बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड में कहीं भी बिजली बाधित होने पर मरम्मत के लिए तीनों प्रखंडों में एक साथ बिजली काटनी पड़ती थी. इसके अलग होने से इस समस्या का समाधान हो गया. यह जानकारी अलग फीडर कार्य करा रहे संवेदक सीताराम महतो ने दी. इस कार्य में रामचंद्र कुमार, भुनेश्वर प्रसाद, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, राजू, छोटी लाल, उमेश प्रसाद, मोहन आदि बिजली मिस्त्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-two-killed-in-separate-road-accident-7-injured-including-3-news/">हजारीबाग

: अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, 7 घायल समेत 3 खबरें
दूसरी खबर

शिक्षकों को मिले कक्षा प्रबंधन के कई टिप्स

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/dav-barhi-07_418-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> सीबीएसई की ओर से डीएवी बरही में कार्यशाला Barhi : सीबीएसई की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में कक्षा प्रबंधन पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हुई. कार्यशाला के अंतिम दिन माउंट क्रियाकलापों के माध्यम से ट्रेनिंग मॉड्यूल को स्पष्ट किया गया. बेहतर कक्षा प्रबंधन के लिए विद्यार्थियों को कक्षा के नियम स्वयं बनाने और उसके प्रति जिम्मेवार बनने के लिए प्रेरित करना होगा. इससे बच्चे न केवल नियम, बल्कि अपने शिक्षको के प्रति भी जिम्मेदार बनेंगे. इसके अलावा नकारात्मक सोच को हटाने और पारितोषिक व्यवस्था भी बेहतर कक्षा प्रबंधन के लिए आवश्यक है. कार्यशाला में माउंट लिट्रा जी जमशेदपुर के अक्षय अग्रवाल और श्रद्धानंद बाल मंदिर रांची की सिंपी ने बतौर ट्रेनर बेहतर कक्षा प्रबंधन के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. समापन संबोधन में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए संसाधकों का आभार जताया. कार्यशाला में बताए गए सभी टिप्स को कक्षा में अक्षरशः लागू करने की बात कही. उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनाना भी है. कार्यशाला प्रतिपादित करने में वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा और एसएनटीसी प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने पूर्ण सहयोग दिया. इसे सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-neotia-mines-and-industries-occupy-8-acres-of-ryati-land-of-4-tribals/">चाईबासा

: 4 आदिवासियों की 8 एकड़ रैयती जमीन पर नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज का कब्जा
तीसरी खबर

अमेरिकन टूरिस्टर शोरूम का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/american-twister-09_909-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> Hazaribagh : हजारीबाग अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में रविवार को अमेरिकन टूरिस्टर लग्जिरियस शोरूम का उद्घाटन किया गया. इस शोरूम का उद्घाटन संचालक आनंद अग्रवाल की पुत्री काव्या अग्रवाल ने फीता काट कर किया. संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि यह कंपनी अमेरिका की है, जो 100 साल पुरानी है. यह कंपनी क्वालिटी और विश्वसनीयता की बदौलत अपनी एक नई पहचान बनाई है. संचालक ने यह भी बताया कि झारखंड के रांची में दो, जमशेदपुर में एक और बोकारो में एक शो रूम खुल चुका है. अमेरिकन टूरिस्टर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुका है और अब हजारीबाग में अमेरिकन टूरिस्टर शो रूम खुल गया है. संचालक ने यह भी कहा कि अब लोगों को अमेरिकन टूरिस्टर का लगेज खरीदने के लिए हजारीबाग से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. शोरूम में हर रेंज का लगेज उपलब्ध है. मौके पर शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp