अपनाकर खुद को रखें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ : अन्नपूर्णा देवी
जमीन दान करने वाले का जताया आभार
वहीं, प्रत्येक रविवार को मंदिर परिसर में बैठक करने समेत कई अहम निर्णय भी लिए गए. इससे पूर्व बैठक में मंदिर के लिए जमीन दान देने और स्थापना के लिए स्व. गोपाल नमन करते हुए आभार जताया गया. अध्यक्ष राम स्वरुप महतो ने कहा कि बहेरी सखिया का यह मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक समय का है और रामनवमी की परंपरा भी यहां ग्रामीण क्षेत्र में सबसे पहले हुई. बताया कि इस स्थान पर क्षेत्र के आसपास के 13 गावों से झंडा और जुलूस आता है. दूसरी खबरविधायक ने किया पिपरा नदी पुल का शिलान्यास
alt="" width="600" height="400" /> Barhi : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत प्रखंड की रानीचुआ पंचायत अंतर्गत पूराहरिया और पिपरा टोला के बीच पिपरा नदी पर पुल का शिलान्यास किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के तहत तीन करोड़ सात लाख की लागत से इस पुल का निर्माण होना है. शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रत्येक गांव को शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है. बरही विधानसभा का सबसे पिछड़ा क्षेत्र था, जहां पहले आने से लोग कतराते थे. लेकिन, आज यहां पुलिया और सड़कें बन रही हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क, पानी व बिजली की व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, करियातपुर मुखिया मनोज रविदास, बाबूलाल रविदास, जगदीश यादव, चंदन रविदास, बाबूलाल मुर्मू, गाजो टुड्डू, मोती सोरेन आदि सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :ट्रेड">https://lagatar.in/corporation-should-make-the-renewal-process-of-trade-license-easy-chamber/">ट्रेड
लाइसेंस की रिन्यूअल प्रक्रिया आसान बनाये निगम : चैंबर तीसरी खबर
आइलेक्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया पाई दिवस
alt="" width="600" height="400" /> Barhi : 22/7 अर्थात 22 जुलाई जिसका गणित के पाई और पाई का गणित व भौतिकी विज्ञान के साथ गहरा संबंध है. यह बात आईलेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार ने पाई दिवस के मौके पर बच्चों से कही. उन्होंने बताया कि गणित का स्कूल जीवन में विशेष महत्व है. 22 जुलाई को पाई अनुमानकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि अंश 22/7, पाई का एक सामान्य सन्निकटन है, जो आर्किमिडीज से दो दशमलव स्थानों और तिथियों के लिए सटीक है. उन्होंने बताया कि पाई दिवस सर्वप्रथम भौतिकी वैज्ञानिक उत्सव लैरी शॉ ने 1888 में सैन फ्रांसिस्को एक्सकोरेटोरियम में आयोजित किया था. इसे कर्मचारियों तथा जनसामान्य के साथ मार्च करते हुए और ``फ्रूट पाई`` खाते हुए मनाया था. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने पाई पर आधारित विभिन्न संरचनाओं का प्रदर्शन करते हुए उसके महत्व को दर्शाने का काम किया. साथ ही गणित से संबंधित कई एक्टिविटीज भी किए. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment