पहली खबर
थाना प्रभारी पर लगाया फर्जी केस में फंसाने का आरोप
दो दिनों के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी कर दी गई थीं लाइन हाजिर
Barkattha : बरकट्ठा दक्षिणी जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी एवं गणित के शिक्षक सीके पांडेय शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. उन्होंने बताया कि गोरहर थाना की तत्कालीन प्रभारी राधा कुमारी ने सात अगस्त 2022 को एक फर्जी केस में सूर्यकुंड में लगे जनता दरबार से समाजसेवी सीके पांडेय, पत्रकार सुरेश कुमार पांडेय एवं रिंकू माली को रहस्यमय ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस गिरफ्तारी के दो दिनों के बाद थाना प्रभारी राधा कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया था. पत्रकार सुरेश कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय में चार फर्जी मुकदमा दिखा कर जमानत याचिका खारिज करवा दी गई थी. अंत में न्यायलय में आरोप साबित नहीं होने पर समाजसेवी सीके पांडेय, पत्रकार सुरेश पांडेय एवं रिंकू माली को निर्दोष साबित करते हुए रिहा कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को मिला घर-घर जाने का टास्क
हौसला नहीं हारना चाहिए : सीके पांडेय
रिहा होने के बाद सीके पांडेय ने कहा कि जेल में सभी बंदियों से बहुत प्यार एवं सम्मान मिला. उन्होंने जेल में अच्छे-अच्छे लेखकों की पुस्तकें पढ़ कर समय बिताया एवं काफी बंदियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक किया.
उन्होंने कहा कि जेल में हजारीबाग जिले की डीसी, एसपी, एसडीओ, जेल अधीक्षक एवं जेलर से मिल कर बहुत हौसला मिला. उन्होंने जेल में बंद विचाराधीन एवं सजा पूरा कर चुके बंदियों, पैरोल, रिहाई आदि के लिए राष्ट्रपति ,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक आवाज पहुंचाने कि बात कही. जेल से निकलने समय उन्होंने अपने शुभचिंतक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जितने भी लोग आगे बढ़े हैं, चाहे वह बिल गेट्स हों या महात्मा गांधी, स्टीव जॉब्स हों या सचिन तेंदुलकर, माइकल जैक्सन या नेल्सन मंडेला, सभी में एक बात समान है. भले ही नेल्सन मंडेला 27 साल जेल में रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने संदेश दिया कि हमें भी हौसला कभी नहीं छोड़ना चाहिए, जब तक हम लड़ सकते हैं, तब तक लड़ने की ताकत हमारे अंदर होनी चाहिए.
दूसरी खबर
एनटीपीसी की ओर से रुदी में 250 लोगों के बीच बांटे गए कंबल
Barkagaon : बड़कागांव प्रखंड के रुदी गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप एनटीपीसी के सौजन्य से 250 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण समाजसेवी अनिल कुमार दांगी, रूदी सदर रमजान अली तथा विनोद महतो के हाथों किया गया. इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार दांगी ने कहा कि सामाजिक कल्याण के तहत क्षेत्र के जरूरतमंदों को उपेक्षित नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें हर क्षेत्र में सहयोग हो, यही कंपनी का प्रयास रहेगा. रमजान अली ने बताया कि बढ़ती ठंड में महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्तियों को काफी परेशानी हो रही थी. इस ठंड से बचने के लिए एनटीपीसी की ओर से रूदी में लगभग 300 लोगों को कंबल बांटने का लक्ष्य है. वहीं कंबल वितरण कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा और कहा ऐसे जनहित के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा.
तीसरी खबर
अदाणी फाउंडेशन ने शुरू की नि:शुल्क चिकित्सा वाहन सेवा, मरीजों को समय से मिलेगा इलाज
डॉक्टरी सुविधा, ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाइयों से लैस है अत्याधुनिक चिकित्सा वाहन
चिकित्सा क्षेत्र में लगातार मिल रहा सहयोग : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
सेवा भाव का लाभ लें ग्रामीण : अंचलाधिकारी
गोंदलपुरा, हाहे, फुलांग, गाली, बलोदर और अम्बाजीत के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
Barkagaon : बड़कागांव की गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने शुक्रवार को ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा वाहन सेवा की शुरुआत की. बड़कागांव प्रखंड के अंचलाधिकारी अमित किस्कू और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इस चिकित्सा वाहन को रवाना किया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन से लगातार कई तरह के सहयोग मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान किया गया, विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगातार फ्री हेल्थ कैम्प लगाए जा रहे हैं और अब ये चिकित्सा वाहन शुरू हो रहा है, जिससे यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने इस नेक कार्य के लिए अदाणी फाउंडेशन की टीम को धन्यवाद दिया.
अदाणी फाउंडेशन के सेवाभाव को सराहा गया
सीओ अमित किस्कू ने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन का सेवा भाव अतुलनीय है, इसलिए सभी को मिलकर ऐसे सामाजिक हित के कार्यों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. यह चिकित्सा वाहन पूरी तरह डॉक्टरी सुविधा, ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाइयों से लैस है, जिसके माध्यम से बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा, हाहे, फुलांग, गाली, बलोदर और अम्बाजीत के जैसे दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में दुर्घटना में एक की मौत, दर्जनों घायल समेत कई अहम खबरें एक साथ पढ़ें
मुफ्त चिकित्सा और दवाइयों का वितरण
इस चिकित्सा वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य संबधी रोगों का उपचार प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट, रजिस्टर्ड नर्स के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा. साथ ही खून की कमी की जांच, शुगर, बीपी, वजन और अस्थमा की जांच, मलेरिया, टाइफाइड एवं विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी. इसके अलावा बुखार, खांसी, जुकाम, बच्चों की दवाइयों, सेनेटरी नैपकिन, बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा (अल्बेन्डाजोल), विटामिन सी तथा महिलाओं के अंदर खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन की दवा तथा सिरप भी नि:शुल्क बांटी जाएगी. एक अनुमान के तहत एम्बुलेंस दो से तीन गांवों का प्रतिदिन भ्रमण करके करीब सौ मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा दिलाएगी. कार्यक्रम में बड़कागांव के थाना प्रभारी विनोद तिर्की समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.