: खुखरी खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्य बीमार समेत 3 खबरें
alt="" width="600" height="400" />
30 सितंबर से शौर्य जागरण यात्रा
उन्होंने कहा कि झारखंड सहित संपूर्ण राष्ट्र में 30 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड पराक्रमी देशभक्तों व क्रांतिकारी वीरों- वीरांगनाओं की धरती है. शौर्य जागरण यात्रा में सभी वीरों के शौर्य को जन-जन तक बताया जाएगा. बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, धर्म प्रसार क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, गोरक्षा क्षेत्र प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, मार्गदर्शक मंडल के प्रांतीय संयोजक स्वामी कृष्ण चेतन ब्रह्मचारी, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रामनरेश सिंह, मनोज पोद्दार, रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, हजारीबाग जिला मंत्री अरविंद मेहता, हजारीबाग जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संजय चौबे, शिवकुमार, गुरुदेव गुप्ता, प्रशांत सिंह सहित 262 कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरी खबरमारपीट का फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल
Barkagaon : बड़कागांव पुलिस ने थाना कांड संख्या 1/09 के लाल वारंटी बादम गांव निवासी बाबू उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है. वह मोहम्मद रियासत का बेटा है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि लाल वारंटी बाबू मारपीट मामले में स्थाई रूप से फरार था. उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेजा गया. तीसरी खबरदिल्ली से आ रहा युवक लापता, बरही में मिला अंतिम लोकेशन
alt="" width="600" height="400" /> Barhi : शनिवार को दिल्ली से लौट रहे मानेन्द्र कुमार झा उर्फ त्रिशूल का बरही के बाद कोई पता नहीं चल रहा है. वह संजय कुमार झा को पुत्र है. युवक भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से बरही लौट रहा था. वह शनिवार की सुबह छह बजे कोडरमा स्टेशन से हजारीबाग के लिए चला था. उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन बरही चौक तक मिल रहा है. लापता युवक क्षितिज अस्पताल के समीप गीतांजली अपार्टमेंट का रहने वाला बताया जा रहा है. इसकी सूचना बरही थाने को दी गई है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-two-killed-in-separate-road-accident-7-injured-including-3-news/">हजारीबाग
: अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, 7 घायल समेत 3 खबरें चौथी खबर
झुंड से बिछड़ा हाथी पहुंचा बड़कागांव, किसान हलकान
alt="" width="600" height="340" /> Barkagaon : अपने झुंड से बिछड़ कर फिर एक बार एक हाथी बड़कागांव के नगड़ी डाड़ी पहुच गया है. उसने खेतों में लगे मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिससे किसान हलकान हैं. अब तक किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है. वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. लेकिन अब तक उसे वापस जंगल भेजने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment