Hazaribag : अच्छी नौकरी व बेहतर भविष्य की लालसा रखने वाले कई युवक डंकी रुट के जरिये अमेरिका पहुंचते हैं. कुछ को वहां ठिकाना भी मिल जाता है. लेकिन अधिकांश रास्ते में ही पकड़े जाते हैं. फिर वापस भेज दिया जाता है. ऐसे युवकों के लाखों रुपये बर्बाद हो जाते हैं. कैरियर तबाह हो जाता है. ऐसे ही एक मामले में हजारीबाग पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग पुलिस ने लाखों रुपये वसूल करके डंकी रूट के जरिये युवकों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने के मामले में हजारीबाग पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पांचों की गिरप्तारी अमेरिकी डिटेंसन सेंटर से वापस लौटे युवक द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी के आधार पर हुई है.
हजारीबाग पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें टाटीझरिया गांव के उदय कुमार कुशवाहा व दर्शन प्रसाद, केसुदा गांव निवासी लाल मोहन प्रसाद, भराजो गांव निवासी चोहन प्रसाद और मेरू निवासी शंकर प्रसाद शामिल है. सभी पर आरोप है कि सोनू नामक युवक को डंकी रुट के जरिये अमेरिका ले जाकर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 45 लाख रुपये लिये.
सोनू नामक युवक को सैनडियोगे से अमेरिका बोर्डर क्रॉस करते वक्त वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे डिटेंसन सेंटर में रखा गया. जहां से वह पिछले दिनों लौट कर भारत आया. यहां आने के बाद उसने इस गैंग के सरगना उदय कुशवाहा से पैसे की मांग की. जिसके बदले उसके साथ गाली-गलौज की गई. जिसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.
युवक सोनू के मुताबिक उसे भारत से पहसे ब्राजिल ले जाया गया. फिर बोलिबिया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया, पनामा, कोट्राकि, होंडुरास व ग्वाटेमाला देश ले जातायगया. अंत में उसे सैनडिएगो के बोर्डर से मैक्सिको सिटी होते हुए अमेरिकी सीमा पार कराया जा रहा था. तभी अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे लंबे समय तक डिटेंशन सेंटर में रखा गया. फिर भारत भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक उदय कुशवाहा पहले अमेरिका में कई सालों तक रहा है. वहां से लौटने के बाद उसने डंकी रुट के जरिये युवकों को अमेरिका पहुंचाने का अवैध काम शुरु कर दिया. बेहतर भविष्य व अच्छी नौकरी की चाह में जो युवक अमेरिका जाने का सपना पाल रखे होते हैं, उन्हें अवैध तरीके से डंकी रुट के जरिये अमेरिका पहुंचाने का काम करने लगा. पुलिस ने आऱोपियों के पास से कई तरह के फर्जी दस्तावेज, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किये हैं.
Leave a Comment