Search

हजारीबाग : मृतक मजदूर के परिवार को मिला 12 लाख का मुआवजा समेत 5 अहम खबरें

पहली खबर Hazaribagh : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की पहल पर मृतक मजदूर के परिवार को मिला 12 लाख 15 हजार का मुआवजा मिला. वहीं अंतिम संस्कार के लिए एक लाख की राशि अलग से दिलाई. ज्ञात हो कि नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे भवन के छज्जे से गिरकर मिस्त्री अवधेश सोनी (38 वर्ष) की मौत गुरुवार को हो गई थी. मेयर रोशनी तिर्की भी घटना के बाद से गुरुवार की देर रात्रि तक मंडई के ग्रामीणों और संबंधित एजेंसी के बीच मध्यस्थता को लेकर जमी थीं. सदर विधायक ने कहा जिंदगी लौटाई नहीं जा सकती परंतु मृतक के परिवार को हरसंभव मदद के लिए वे तत्पर हैं. हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र स्थित मंडई खुर्द अवस्थित बड़कीटांड़ में 64 केएलडी सेप्टेज प्लांट का कार्य हो रहा है. यह कार्य जुडको की ओर से संवेदक एजेंसी बीटीएल ईपीएल लिमिटेड और उनके पेटी कंपनियों से कराई जा रही है. इसे भी पढ़ें– गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-reached-ranchi-program-in-chaibasa-on-saturday/">गृह

मंत्री अमित शाह पहुंचे रांची, शनिवार को चाईबासा में कार्यक्रम

मजदूर की छज्जा टूटने से हो गई थी मौत

इसी के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहे मंडई खुर्द निवासी एक मजदूर अवधेश सोनी की मौत छज्जा के टूटकर नीचे गिरने से हो गई थी. निधन की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल को दी. उसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को तुरंत अस्पताल भेजा फिर खुद हॉस्पिटल पहुंचकर लगातर देर रात्रि तक उचित मुआवजे की मांग को लेकर जमे रहे. इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक की मां को गले से लगा कर सांत्वना दी, तो उनकी पत्नी और बच्चों को भी ढांढस बंधाया. दूसरी खबर

एंजल्स हाई बना लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

हजारीबाग के वेल्स क्रिकेट मैदान में हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) की ओर से आयोजित लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 का शानदार समापन शुक्रवार को हुआ. इस टूर्नामेंट का विजेता एंजल्स हाई स्कूल बना. फाइनल मैच में एंजल्स हाई ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 77 रनों से पराजित कर दिया. कोरोना काल में लगातार दो वर्षों तक स्थगित रहने के बाद इस टूर्नामेंट में इंटर स्कूल क्रिकेट टीमों का खासा उत्साह देखा गया. फाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम एंजल्स हाई स्कूल के बीच हुआ. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजल्स हाई स्कूल की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम महज 21.1 ओवर में ही 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/CCCC-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

विजेता टीम ने की शानदार बल्लेबाजी

विजेता टीम एंजल्स हाई स्कूल की टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक साक्ष्य ने 36 रन, प्रिंस ने 28 रन और पीयूष ने 19 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में राहुल ने 5 विकेट, साक्ष्य ने 3 विकेट और यथार्थ ने 2 विकेट झटके. उपविजेता टीम डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम की ओर से बल्लेबाजी में प्रिंस ने सर्वाधिक 16 रन, शुभम ने 12 रन और गेंदबाजी में हर्षित ने 3 विकेट एवं प्रियांशु ने 2 विकेट झटके. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच (फाइनल) एंजल्स हाई स्कूल के राहुल कुमार बने. टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का खिताब एंजल्स हाई स्कूल टीम के मो.दानिश और बेस्ट बॉलर का खिताब डीएवी पब्लिक स्कूल टीम के प्रियांशु गुप्ता के नाम रहा. पिछले पांच दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में हजारीबाग जिले के कुल 15 स्कूल की टीमों ने भाग लिया था. टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 40 ओवर का खेला गया। लीग राउंड के बाद सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय, मेरु बनाम एंजल्स हाई स्कूल की टीम और डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम इंडियन एंथम स्कूल टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल और एंजल्स हाई स्कूल ने जगह बनाई. इसे भी पढ़ें– जनप्रतिनिधि,">https://lagatar.in/peoples-representatives-general-public-and-government-officials-should-fulfill-their-responsibilities-with-caution-satyanand-bhokta/">जनप्रतिनिधि,

आमजन और सरकारी अधिकारी सजगता से अपनी जिम्मेदारी को निभाएं : सत्यानंद भोक्ता

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल रहे मौजूद

इससे पहले टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में एचडीसीए के सचिव संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. विधायक मनीष जायसवाल ने युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फाइनल मुकाबले का टॉस करवाकर फाइनल मैच की शुरूआत कराई. इस दौरान विधायक ने मैदान में बल्ले पर हाथ भी आजमाया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े राजेश तिवारी और बंटी तिवारी, मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार राय, प्रभात रंजन और ग्राउंडमैन मंगल कुजूर का सराहनीय योगदान रहा. टूर्नामेंट के फाइनल के मौके पर विषेश रूप से एचडीसीए के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, राजेश तिवारी उर्फ बंटी, मनोहर सिंह, अनिल अग्रवाल, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, प्रभात रंजन, बिमलेश दूबे, राहुल जैन, तथागत राय, सुमन कुमार लाल, सागरमय सरकार, एंजल्स हाई स्कूल के गेम टीचर प्रवीण कुमार राय, नितेश कुमार और डीएवी पब्लिक स्कूल के गेम टीचर धनंजय सिंह सहित सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद थे.

अंडर-19 के कैंप में शामिल खिलाड़ियों को मिले कई टिप्स

सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल और एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ वेल्स क्रिकेट मैदान परिसर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और खेल-खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए और उन्नत बनाने पर विचार-विमर्श किया. इसी क्रम में अंडर-19 के चल रहे कैंप में शामिल युवा क्रिकेटरों को विधायक मनीष जायसवाल और एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह ने कई टिप्स दिए और बेहतर खेलने को प्रेरित किया. तीसरी खबर

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ न्यू हजारीबाग पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव शुरू

हजारीबाग के हुपाद स्थित बन्हा नवादा में शुक्रवार को हजारीबाग पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य झारखंड सरकार रूचि कुजूर ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल में मेहनत से अच्छे मुकाम हासिल होते हैं. बच्चे अपना और देश का नाम रोशन करें. मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विनोद कुमार भी मौजूद थे. विद्यालय में बच्चों ने अपने हाउस क्रमशः मीरा हाउस, तारा हाउस, शशि हाउस एवं शिवजी हाउस के बैनर एवं बैंड के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी. नन्हे बच्चों ने संगीत के धुन पर डांस कर अथितियों का मन मोह लिया. बच्चों ने आकर्षक ड्रील की भी प्रस्तुति की. इस महोत्सव में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों ने भाग लिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/KKKK-3.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

7 दिनों तक चलेगा खेल महोत्सव

यह महोत्सव सात दिनों तक चलेगा. इसमें कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा और इसमें सभी कक्षा के बच्चे भाग लेंगे. एथलेटिक, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो-कराटे, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो आदि की प्रतियोगिता अगले सात दिन तक चलेगी. शशि हाउस के कप्तान अभय कुमार और उपकप्तान प्रीति कुमारी, मीरा हाउस के कप्तान रितेश कुमार और उपकप्तान सोनाली प्रिया, तारा हाउस के कप्तान शुभम कुमार और उपकप्तान तन्नू कुमारी व शिवाजी हाउस के कप्तान रिया भारती और उपकप्तान आशीष कुमार खेल का नेतृत्व कर रहे हैं. चौथी खबर

सिलाई मशीन व छात्रवृति प्रोत्साहन राशि लेकर खिल उठे लाभुकों के चेहरे

सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड बड़कागांव हजारीबाग की ओर से सिलाई मशीन व छात्रवृति प्रोत्साहन राशि लेकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे. एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के तत्वावधान में यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के आवसीय प्रबंधक रतन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सिलाई मशीन व प्रोत्साहन छात्रवृत्ति राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनटीपीसी केरेडारी चट्टी बारियातू कोल माइनिंग के अपर महाप्रबंधक एस कालिया मूर्ति के हाथों नौ लाभुकों को सिलाई मशीन व गुरदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय की चार छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि दी गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/SSSS-3.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> इसे भी पढ़ें– JAC">https://lagatar.in/jac-released-the-10th-12th-datesheet-see-when-is-the-exam-for-which-subject/">JAC

ने जारी किया 10वीं और12वीं का डेटशीट, देखें कब है क‍िस व‍िषय की परीक्षा

प्रथम स्थान पाने वाले को 3 हजार का पुरस्कार

छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा ईशा कुमारी को ₹3000, प्रथम स्थान प्राप्त पलक कुमारी को ₹3000, द्वितीय स्थान प्राप्त खुशी कुमारी को ₹2000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त अंजली कुमारी को ₹1000 छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि दी गई. इस 2022-23 वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 19 लाभुकों को सिलाई मशीन दी जा चुकी है. इसके अलावा कई प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दी गई है. सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कंपनी का योगदान सराहनीय रहा है. मौके पर मुख्य रूप से केडीसीबी कोल माइंस मानव संसाधन एजीएम एसपी गुप्ता, डीजीएम अवधेश पाठक, यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के एचआर बलराम कृष्णा, वित्त विभाग के उत्तम गोस्वामी, असिस्टेंट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार आदि उपस्थित थे. पांचवीं खबर

अदाणी फाउंडेशन ने जोराकाट में लगाया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

56 ग्रामीणों को मुफ्त में दी गई दवाइयां, डॉक्टर ने दिए ठंड और शीतलहरी से बचाव के परामर्श https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/AAAA-4.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> बड़कागांव की गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने शुक्रवार को जोराकाठ गांव में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया. सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में 56 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई. हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉ विजय चैतन्य के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने ग्रामीणों को कई तरह की नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कीं. कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गईं. कैंप में कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई हुई थीं. कैंप में ग्रामीणों ने सर्दी, जुकाम, कमर दर्द, पैर दर्द और आंखों के संबंध में परेशानी बताई. डॉक्टर ने ग्रामीणों को ठंड और शीतलहरी से बचते हुए कामकाज करने की सलाह दी. साथ ही ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज की भी जांच की और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली. कैंप में डॉक्टर ने नि:शुल्क दवा के साथ सभी ग्रामीणों को आवश्यक सलाह देते हुए पालन करने का सुझाव दिया. डॉक्टर ने कहा कि ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp