Hazaribagh: बारिश के आते ही नगर निगम की पोल खुलने लगती है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगना शुरू हो जाता है. हजारीबाग नगर निगम में भी यही स्थिति है. नगर निगम में 590 कर्मचारी हैं, फिर भी गंदगी का अंबार लगा है. भाजपा नेता अनुपम सिन्हा ने बताया कि नगर निगम में अस्थायी कर्मचारियों को कार्यालय का बागडोर दे दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पदाधिकारियों के आदेश के बाद भी सीनियर स्थाई कर्मचारी को कोई कार्य आवंटित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5
छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
130 स्थायी कर्मी हैं
उन्होंने कहा कि नगर निगम में 590 सफाई कर्मी होने के बावजूद हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र साफ नहीं हो पाता है. आखिर नगर निगम के मुख्य मार्ग और वार्डों की गलियों में गंदगी का अंबार क्यों लगा रहता है. उनकी शिकायत नगर विकास विभाग रांची से भी है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग नगर निगम में 130 स्थायी कर्मी, 265 अस्थायी कर्मी, पिछले दो महीने से 130 और छह माह से 65 अभियान कर्मी काम पर लगाए गए हैं. सभी 36 वार्डों में सात-सात सफाईकर्मी नियुक्त किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 20 टिपर, एक चालक और एक सफाईकर्मी भी लगाए गए हैं. कहा कि सभी को मिलाकर 590 कर्मचारी होने के बावजूद बाकी 243 कर्मचारी कहां गए, यह बड़ा सवाल है.
इसे भी पढ़ें- ED">https://lagatar.in/ed-brought-lawyer-rajiv-kumar-to-ranchi-daughter-ruchitras-allegation-father-was-implicated/">EDने वकील राजीव कुमार को लाई रांची, बेटी रूचित्रा का आरोप- पापा को फंसाया गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment