Search

हजारीबाग : लॉ कॉलेज के 60 विद्यार्थियों ने कुलपति से लगाई गुहार समेत 2 खबरें

परीक्षा फॉर्म भरने की मांगी इजाजत, मेधा सूची में नहीं आया था नाम, फिर भी नामांकन लेने का आरोप Hazaribagh : विनोबाभावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत लॉ कॉलेज के सत्र 2022-25 और बीएएलएलबी सत्र 2022-27 के करीब 60 छात्र-छात्राओं ने कुलपति से परीक्षा फॉर्म भरने की गुहार लगाई है. इन विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया है. सभी विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने पूरे सत्र में कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराई और आंतरिक परीक्षा भी दी है. इनमें कई विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति का आवेदन भी दिया है और अपना रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं. अब उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जा रहा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-manipur-and-central-government-unable-to-control-the-situation-geeta-koda/">चाईबासा

: मणिपुर व केंद्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में अक्षम : गीता कोड़ा

बगैर मेधा सूची में आए नामांकन का आरोप

दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बगैर मेधा सूची में आए नामांकन का आरोप लगाया है. इसी मामले में यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल को हटा दिया गया और रश्मि प्रधान को नया इंचार्ज बनाया गया. विभावि प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई थी. कमेटी ने 120 विद्यार्थियों में 59 विद्यार्थियों के बारे में यह रिपोर्ट दी थी कि वे परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए या फिर प्रवेश परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए थे. मेधा सूची में उनका नाम नहीं आया था, फिर भी उनका नामांकन कर लिया गया था. इधर भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अनुपम सिन्हा ने कहा है कि उस वक्त डायरेक्टर डॉ कौशलेंद्र कुमार थे, जो वर्तमान में रजिस्ट्रार के पद पर हैं. उसी वक्त उन विद्यार्थियों की छंटनी क्यों नहीं कर दी थी. भाजपा नेता ने कहा है कि अगर विद्यार्थियों को फॉर्म नहीं भरने दिया गया, तो वह इस मामले को राजभवन तक ले जाएंगे. दूसरी खबर

पकड़ा गया बर्तन थोक विक्रेता के गोदाम में चोरी का आरोपी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/CCCC-1-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कुख्यात अपराधी मो. आरिफ कुरैशी ने सहयोगी के साथ दिया था घटना को अंजाम चोरी के दर्जनभर वारदात में रहा है शामिल, डामोडीह सिरसी में रहकर करता था चोरी Hazaribagh : दो दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली चौक के समीप बर्तन गोदाम में ग्रिल काटकर लाखों की चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभ हुई. इसमें चोरी को अंजाम देने वाला शख्स ताज कुरैशी का बेटा मो आरिफ कुरैशी निकला. गिरफ्तार आरिफ कुरैशी का आपराधिक इतिहास है और शहर में उसने एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. कुछ माह पूर्व वह काली बाड़ी रोड में हुए चोरी की घटना में जेल भेजा गया था. इससे पूर्व वह डेली मार्केट में हुए चोरी की घटना में पकड़ा गया था. जानकारी के अनुसार वह वर्तमान में डामोडीह सिरसी में रह रहा था. पुलिस की छापेमारी में दूसरा सहयोगी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पूछताछ में चोरी की बाबत जानकारी देते हुए सहायक का भी नाम आरोपी ने बताया है. इसे भी पढ़ें :रांची:">https://lagatar.in/ranchi-three-criminals-involved-in-raju-kutchhap-murder-case-arrested/">रांची:

राजू कच्छप हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

सहयोगी पुलिस गिरफ्त से बाहर

शुक्रवार को शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड ग्वाल टोली चौक के समीप बर्तन के थोक विक्रेता प्रतिष्ठान में चोरी की घटना सामने आयी थी. बीते गुरुवार की रात्रि करीब एक से दो बजे के बीच अज्ञात चोर ग्रिल काटकर दुकान में जा घुसे थे. इस दौरान चोरों ने गोदाम में रखे कांसा व पीतल के बर्तन, लैपटॉप, बर्तन, नकद आदि लेकर फरा हो गए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सदर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार चोर पेशेवर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp