Search

हजारीबाग : योग चैंपियनशिप में 70 प्रतिभागी हुए शामिल

Hazaribagh : हजारीबाग जिला योग एसोसिएशन ने शनिवार को एकदिवसीय हजारीबाग जिला योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूल एवं महाविद्यालय के 70 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें उम्र सीमा 8 से 10, 10 से 12 ,12 से 14, 14 से 16, 16 से 18, 18 से 21, 21 से 25, 25 से 30, 30 से 35, 35 से 45, 45 से ऊपर अलग-अलग प्रतिभागियों को रखा गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी अपने लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसित रहें. योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. योग से कई बीमारियां दूर होती हैं. हम सब मिलकर योग करें और निरोग रहें. मौके पर भैया मुरारी सिन्हा, बहादुर राम, रविंद्र कुमार, रेणु कुमारी, रीना सिंह, ज्ञानोदय कुमार, अभिषेक कुमार अशोक कुमार सिंह एवं योग संघ के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चतरा">https://lagatar.in/chatra-revelation-of-the-murder-case-in-itkhori-brother-in-law-was-killed-for-two-years-at-the-behest-of-the-sister/">चतरा

: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/yoga-26_743-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp