Search

हजारीबाग : रजरप्पा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस जीटी रोड पर पलटी, एक की मौत कई घायल

Chauparan: चौपारण थाना अंतर्गत पिपरा गांव स्थित जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ये घटना रविवार सुबह 3.30 बजे की है. घटना में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जबकि घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी है. दरअसल बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर बस रजरप्पा मंदिर जा रही थी. लेकिन रास्ते में ही बस पलट गई. बस में कुल 30 श्रद्धालु सवाल में थे. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. बस का नंबर BR25PS1455 है. जो जीटी रोड पर पलट गयी.   [caption id="attachment_685947" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/bus-palti-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पलटी हुई बस की तस्वीर[/caption] जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद जिला के घोसी थाना अंतर्गत धामकपुर गांव से श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच चौपारण के जीटी रोड के पिपरा के पास बस पलट गयी. बस में कुल 30 लोग सवार थे. जिनमें से एक 20 वर्षिय युवक सिकंदर, पिता विनोद यादव की मौत हो गयी. जबकि 12 लोग घायल हैं. हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक मौके पर पहुंचे. अपनी निगरानी में सभी घायलों को उन्होंने एंबुलेंस से बरही अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/rain-alert-in-most-states-of-the-country-34-people-died-in-gujarat-himachal-badrinath-highway-stalled/">देश

के अधिकतर राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-हिमाचल में 34 लोगों की मौत, बद्रीनाथ हाईवे ठप

ये हैं घायलों के नाम

इस हादसे में ये लोग घायल हैं. जिसने नाम हैं - संजू देवी उम्र 40 वर्ष पति रमेश कुमार जहानाबाद, जीतू कुमार उम्र 10 वर्ष पिता पिंटू कुमार, आयुष कुमार पिता पिंटू कुमार, यशोमती देवी उम्र 60 वर्ष पति बाबूलाल, शुभम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता बाल्मिकी प्रसाद, वर्षा कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता राजू कुमार, गांगो देवी उम्र 45 वर्ष पति रामप्रवेश प्रसाद, लीला देवी उम्र 45 वर्ष पति संजय प्रसाद, रूबी देवी उम्र 32 वर्ष पति पिंटू कुमार, लालागोप उम्र 60 वर्ष पिता रामसेवक गोप, विंदेश्वर गोप उम्र 65 वर्ष पिता रामस्वरूप गोप घायल हैं. इन घायलों में कुछ को प्राथमिक इलाज के अन्य अस्पताल रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-8744-cases-were-registered-under-poxo-act-and-sc-st-act-only-6197-were-charge-sheeted/">झारखंड

में पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट में 8744 केस हुए दर्ज, सिर्फ 6197 में ही हुआ चार्जशीट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp