में दो सिटी एसपी व दो ट्रैफिक डीएसपी के पदों का होगा सृजन
इस वर्ष 17 खेलों में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का निर्णय, कॉलेजों को मिली मेजबानी
इस वर्ष कुल 17 खेलों में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन का निर्णय लिया गया. इस संबंध में क्रॉस कंट्री की मेजबानी का दायित्व जेजे कॉलेज को, कबड्डी की कर्णपुरा महाविद्यालय को, योगा का भद्रकाली महाविद्यालय को, फुटबॉल का आदर्श कॉलेज को, खो खो का जुबली कॉलेज को, तीरंदाजी का पीजी एथलेटिक क्लब को, एयर राइफल शूटिंग का पीजी एथलेटिक क्लब को, शतरंज का लंगटा बाबा कॉलेज को, वॉलीबॉल का रामगढ़ महाविद्यालय को, ताइक्वांडो का चतरा महाविद्यालय को, बास्केटबॉल का संत कोलंबा महाविद्यालय को, भारोत्तोलन का मारखम महाविद्यालय को, टेबल टेनिस का जेएम महाविद्यालय को, बैडमिंटन का पीजी एथलेटिक क्लब को, क्रिकेट का गिरिडीह कॉलेज और हॉकी का संत कोलंबा महाविद्यालय को दिया गया. एथलेटिक्स पर तय हुआ की मौसम को देखते हुए इसकी मेजबानी पीजी एथलेटिक क्लब या संत कोलंबा महाविद्यालय को दिया जाएगा. मेजबान महाविद्यालय को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन के साथ-साथ कोचिंग कैंप का आयोजन तथा अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का दायित्व का निर्वहन करना होगा.खेल बजट पर चर्चा
इस वर्ष के खेल बजट के संबंध में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की उपयोगिता प्राप्त कर लेने के बाद कुलपति एवं वरीय अधिकारी बैठकर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. इससे पहले छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. अंबर खातून ने सबका स्वागत किया. बैठक में खेल निदेशक डॉ राखो हरि प्रसाद ने कार्यवृत्त को प्रस्तुत किया. बैठक का संचालन पूर्व खेल निदेशक डॉ. विकास कुमार और धन्यवाद ज्ञापन पीजी एथलेटिक क्लब के सचिव डॉ मनोज कुमार ने किया. बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवं खेल से जुड़े आमंत्रित शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बरकट्ठा">https://lagatar.in/barkattha-mla-considered-the-poors-daughter-as-a-sister-kanyadaan-the-wishes-of-sunitas-marriage-were-fulfilled/">बरकट्ठाविधायक ने गरीब की बेटी को बहन मान किया कन्यादान, सुनीता की शादी के पूरे हुए अरमान
स्वर्ण पदक विजेता चारों धावक सम्मानित
आयोजन के बीच में अखिल भारतीय खेलो इंडिया 2023 में स्वर्ण पदक विजेता चारों धावकों को कुलपति ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रत्येक को ₹11000 का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया. दूसरी खबरउज्ज्वल बने झामुमो के चौपारण प्रखंड अध्यक्ष
alt="" width="600" height="320" /> Chouparan : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता कार्यक्रम के दौरान चौपारण टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड कमिटी घोषणा जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव की ओर से की गई. इसमें झापा पंचायत के कोल्हुआ निवासी उज्ज्वल कुमार सिंह को झामुमो का प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया गया. साथ ही बृंदावन निवासी शिव प्रसाद को सचिव व बेढना निवासी महेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष मनोनीत होने पर उज्ज्वल सिंह ने कहा कि झामुमो के जल, जंगल और जमीन वाले सिद्धांत ने हमेशा से प्रेरित किया और खुशी है कि प्रखंडवासियों की सेवा का मौका पार्टी ने दिया. उन्होंने संगठन के वरीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती करने का भरोसा दिलाया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment