Search

हजारीबाग : कुएं से व्यक्ति का शव बरामद, आक्रोशितों ने सड़क जाम की

Hazaribagh :   जिले के खिरगांव के सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे स्थित कुएं से मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान खिरगांव पांडे टोला निवासी भुटाली पांडेय के रूप में की गयी है. परिजनों ने मृतक के सिर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दी है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जिस कुएं से शव मिला है, उसकी दीवारों पर खून के धब्बे लगे हैं.  मोहल्ले वालों का कहना है कि भुटाली की हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिये शव को कुएं में फेंक दिया गया. लोगों ने यह भी बताया कि जिस जगह भुटाली की हत्या की गयी है, वहां हर दिन रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. मोहल्लेवासियों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp