Search

हजारीबाग: आजीविका कैडर संघ ने निकाली रैली, डीपीओ को सौंपा ज्ञापन

Hazaribagh: आजीविका कैडर संघ ने शनिवार को शहर में विशाल रैली निकाली. छतरी लेकर संघ के सदस्य मूसलाधार बारिश में भी जमे रहे. वे बकाए वेतन भुगतान, समय पर भुगतान करने व वेतन सीधा कैडरों के खाते में डालने की मांगों को लेकर सड़कों पर आवाज बुलंद करते रहे. संघ के सदस्यों ने रैली कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) व ग्रामीण विकास विभाग को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के जिला सचिव जन्नत हुसैन ने कहा कि उनलोगों का छह माह से वेतन बकाया है. कहा कि बकाया वेतन की मांग को लेकर कई बार उनलोगों ने अधिकारियों से बातचीत की और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है, लेकिन वेतन नहीं मिला. वे लोग जिले के सुदूर गांव में जाकर सरकार के समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हैं. साथ ही डाटा एंट्री भी करते हैं. लेकिन उनलोगों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. वेतन उन लोगों के खाते में नहीं आकर दूसरे के खाते में चला जाता है. उसके बाद उनलोगों को मिलता है. इसे भी पढ़ें- CID">https://lagatar.in/cid-arrested-cyber-criminal-who-cheated-15-96-lakhs-recovered-31-debit-credit-cards-and-three-mobiles/">CID

ने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट,  क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद
सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि उनलोगों का बकाया वेतन तत्काल भुगतान करने की व्यवस्था करे. इस रैली में जिले के 16 ब्लॉक के लोग शामिल थे. इनमें मुख्य रूप से बीना देवी चुरचू, जिला देवी दारू, नारायण महतो विष्णुगढ़, सुलेखा शशि चौपारण, रेखा देवी केरेडारी और आशा कश्यप सदर ब्लॉक आदि शामिल थी. इसे भी पढ़ें- नेतरहाट">https://lagatar.in/the-poor-will-have-the-right-on-1471-sq-km-of-land-coming-under-netarhat-firing-range-hemant-soren/">नेतरहाट

फायरिंग रेंज में आने वाले 1471 वर्ग किमी भूमि पर वहां के ही गरीबों का होगा अधिकार : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp