Search

हजारीबाग हादसा: 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से झुलसे दो की स्थिति नाजुक, बर्न वार्ड में भर्ती

Ranchi: ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर हजारीबाग में हुए भीषण घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. दरसअल, जुलस के दौरान डीजे सेटअप 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आ गया था. इस घटना में झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. जहां दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इनमें 17 वर्षीय सरफराज अहमद और 40 वर्षीय उबैदुल्लाह का इलाज वेंटिलेटर पर किया जा रहा. जबकि दो घायलों को बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसे पढ़ें-300">https://lagatar.in/the-body-of-mulayam-singh-reached-saifai-with-a-convoy-of-300-vehicles-crowd-gathered/">300

गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब
[caption id="attachment_441359" align="aligncenter" width="512"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-20.jpg"

alt="" width="512" height="716" /> हादसे में झुलसे शख्स का रिम्स के बर्न वार्ड में चल रहा इलाज[/caption]

बर्न वार्ड में भर्ती मरीजों का डॉ शीतल मलुआ कर रहे इलाज

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि बर्न वार्ड में भर्ती दोनों मरीजों का इलाज डॉ शीतल मलुआ की देखरेख में चल रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर है. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम

मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp