Search

हजारीबाग : अवैध बालू को लेकर कार्रवाई, सीओ ने ट्रैक्टर को लाया थाना

ट्रैक्टर चालक ने रोड पर बालू गिराकर किया तांडव रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से हो रहा था अवैध बालू का परिचालन Keredari: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने अवैध कार्यों पर नकेल कसने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल ने अवैध शराब, अवैध बालू उत्खनन और अवैध वस्तुओं के परिचालन पर रोकथाम को लेकर अभियान चलाया. मंगलवार रात लगभग 7:30 बजे नयाखाप चौक के पास सीओ ने एक ट्रैक्टर को रोक कर पूछताछ और जांच की. जांच में पाया गया कि नयाखाप नदी से उक्त ट्रैक्टर में कुल 100 सीएफटी अवैध बालू लोड कर लाया जा रहा है. पूछताछ करने पर ट्रैक्टर चालक ने बीच चौक पर ही बालू गिराकर गाड़ी छोड़ने के लिए जिद्द करने लगा. ट्रैक्टर मालिक विकास साव पिता लालमन घर पचडा एवं राजेश साव पिता लखन साव अजय साव पिता शिव साव एवं अन्य अज्ञात दर्जनों लोगों ने ट्रैक्टर रोककर अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल पर ट्रैक्टर छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. ट्रैक्टर का डाला और जॉइंट को खोल दिया. करीब आधे घंटे ग्रामीण एवं चालक तांडव करने लगे. गंभीर स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर ट्रैक्टर को थाना लाया गया.

अवैध रूप से बालू उत्खनन व परिवहन अपराध : सीओ

इस संबंध में अंचलाधिकारी राम रतन ने बताया कि अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से परिवहन करना जघन्य अपराध है. ट्रैक्टर के चालक, मालिक एवं अन्य लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब बालू या किसी भी अवैध कार्य पर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-manish-jaiswals-stormy-tour-appeal-to-make-modi-pm-again/">रामगढ़

: मनीष जायसवाल का तूफानी दौरा, मोदी को फिर पीएम बनाने की अपील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp