Search

हजारीबाग: अदाणी फाउंडेशन ने किया पोषण शिविर का आयोजन

Hazaribagh: अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव के गोंदलपुरा कोल प्रोजेक्ट में पोषण शिविर का आयोजन किया. फाउंडेशन ने गोंदलपुरा कोल परियोजना के तहत टीबी के 60 इलाजरत मरीजों के बीच पोषण किट बांटे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद शामिल हुए. डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन का यह सराहनीय प्रयास है. सिर्फ दो से तीन दिनों के अंदर फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी की. इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. कहा कि प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के लिए इस प्रकार के पोषण शिविर के आयोजन से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. इस किट में हॉर्लिक्स, च्वयनप्राश, दाल, चना, गुड़, मूंग और सरसों तेल थे. इसे भी पढ़ें–  क्रिप्टोमार्केट">https://lagatar.in/cryptomarket-lost-gains-market-cap-fell-1-62-percent-cardano-fell-3-75-percent-in-24-hours/">क्रिप्टोमार्केट

ने गंवाई बढ़त, मार्केट कैप में 1.62 फीसदी गिरावट, 24 घंटे में Cardano 3.75 फीसदी लुढ़का
हजारीबाग के जिला टीबी कार्यक्रम समन्वयक टीपू सुल्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने में ऐसी कोशिशें रंग लाएंगी. कहा कि इस कार्यक्रम के बाद आने वाले दिनों में इस इलाके में काम करने वाली और भी कंपनियां टीबी मरीजों के लिए आगे आएंगी. इससे टीबी मरीज को फायदा होगा. फाउंडेशन का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र दूबे ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन की ओर से ऐसी कोशिश जारी रहेगी. कहा कि फाउंडेशन ने इन सभी 60 मरीजों को छह महीने के लिए गोद लिया है. सभी मरीजों को पोषण किट मिलता रहेगा. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-worship-ramlala-virajman-this-evening-ayodhya-will-be-lit-with-18-lakh-lamps/">पीएम

मोदी आज शाम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे, 18 लाख दीयों से जगमगायेगी अयोध्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp