: पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 कंटेनर समेत 20 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" />
शिक्षक ने आवास पर बुलाकर किया दुष्कर्म
नाबालिग ने कहा कि शिक्षक ने किताब देने के बहाने उसे अपने आवास पर बुलाया और खाने को मिठाई दी. पीड़ुता ने मिठाई में नींद की दवा मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया है. मिठाई खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गयी और फिर उस शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने शिक्षक पर दुष्कर्म के बाद अश्लील तस्वीरें खींचने के साथ वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें -क्रिसमस">https://lagatar.in/stock-market-will-be-closed-today-on-the-occasion-of-christmas/12339/">क्रिसमसके अवसर पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार
शिक्षक ने पीड़िता को दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि होश में आने के बाद जब शिक्षक से इस बारे में बात की तो शिक्षक ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसका करियर बर्बाद कर देगा. साथ ही कहा कि स्कूल से नाम कटवा देगा और परीक्षा में शामिल भी नहीं होने देगा. शिक्षक ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो उसके परिजनों की जान को भी खतरा हो सकता है. पीड़िता ने बताया कि 1 नवंबर से 19 दिसंबर तक लगातार कई बार शिक्षक उसे अपने आवास पर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा. और फोटो वीडियो सार्वजनिक कर देने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करता रहा. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-recovered-a-stolen-bike-a-month-ago-thief-arrested/12330/">गोड्डा: एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार
थाने ने नहीं किया मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि 20 दिसंबर को कटकमदाग थाने में मामला दर्ज करवाने गयी. लेकिन थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया और उसे वापस भेज दिया गया. साथ ही मामले को ग्रामीण स्तर पर ही रफा-दफा करने की कोशिश की गयी. बाद में आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष विक्की कुमार धान के साथ पीड़िता पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के आवास पर पहुंची. जहां से टेलिफोनिक वार्ता में एसपी ने मामले को दर्ज करवाने की बात कही और फिर यह मामला एससी-एसटी थाने में दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-four-people-planning-a-crime-arrested-several-explosives-recovered-including-desi-katta/12327/">गोड्डा: अपराध की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई विस्फोटक बरामद
शिक्षक हिरासत में अन्य के साथ शादी की तस्वीर वायरल
जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच शिक्षक की मंदिर में कुछ दिनों पूर्व एक अन्य लड़की से की गयी शादी की फोटो भी वायरल हो रही है. बताया जा रहा कि शिक्षक पहले से ही शादी शुदा है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-water-charge-will-increase-1000-liters-will-be-increased-from-rs-5-to-rs-9/12324/">झारखंड: वाटर चार्ज में होगी बढोत्तरी, 1000 लीटर का 5 रुपए से बढाकर 9 रूपए होगा

Leave a Comment