Hazaribagh : झारखंड के चर्चित आईपीएल गोला गोली कांड में सजा सुनाए जाने के बाद से विगत 121 दिनों से हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद रामगढ़ विधानसभा के युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल मंगलवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए. राजीव जायसवाल को गोला गोली कांड के दो मामलों में सजा सुनाई गई थी. विगत कई महीनो से वे जेल में बंद थे. जेल से निकलने के बाद युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि जेल की दीवारें उनके हौसले को डगमगा नहीं सकती. लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई के कारण पहले भी जेल जा चुके हैं. पुनः वही जोश ओर उसी उमंग के साथ लोगों के हक ओर अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे. रामगढ़ विधानसभा वासियों के हर सुख-दुःख में पूर्व के भांति आगे भी कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : कदमा हिंसा के जिम्मेदार व पनाहगार राजनीतिज्ञों को बेनकाब करेगी समिति- भाजमो
बीजेपी नेता राजीव जायसवाल से मिलने पहुंचे थे जेल
गोला बरियातू स्थित आईपीएल पॉवर प्लांट में हजारों लोगों के हक और अधिकार के लिए नागरिक चेतना मंच के बैनर तले युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में वृहद आंदोलन किया गया था. जेल जाने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के कई विधायक उनसे जेल मिलने भी पहुंचे थे. वहीं जेल से निकलने के बाद फिलहाल राजीव जयसवाल हजारीबाग में ही रुकेंगे, बुधवार की सुबह वह रामगढ़ के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: बिजली दर में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध शुरू
हिंसा के लिए उकसाने के मामले में 5 साल जेल की सजा
जेल से 121 दिनों के बाद निकलने के बाद भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने बात करते हुए कहा कि जनहित के संघर्ष के 121 दिनों की जेल यात्रा समाप्त होने के साथ ही जनहित में सेवा, सहयोग और सम्मान के लिए उनका संघर्ष जारी होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती संघर्षों की उपज रही है और जनहित में उनका संघर्ष सदैव जारी रहेगा. बीते सोमवार को रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी भी जमानत पर जेल से बाहर निकली थीं. हजारीबाग की जिला अदालत ने निजी औद्योगिक इकाई के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए पिछले साल 12 दिसंबर को पांच साल कैद की सुनाई थी. उसके बाद ममता देवी को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया था.