काउंसिल का सरकार को अल्टीमेटम, 25 तक कोर्ट फीस वृद्धि वापस नहीं लिया, तो जोरदार आंदोलन
गांव में शहर जैसी सुविधा- विकास राणा
इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास राणा ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुल जाने से इलाके के लोगों को गांव में शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. अब लोगों को हार्डवेयर से संबंधित सामान खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. उचित मूल्य पर हार्डवेयर से संबंधित सारे सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश राणा, लाटेश्वर राणा, दीपक राणा, अनिल राणा, सुरेन्द्र राणा, निर्मल राणा, नूतन राणा, सोनी राणा, देवकी देवी, अजित राणा, हरि राणा, नीतू राणा, सीमा राणा, चिंता राणा, प्रीति राणा समेत कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-illegal-mining-and-transportation-is-not-tolerated-dc/">पाकुड़: अवैध खनन व परिवहन बर्दाश्त नहीं – डीसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment