- गांधी मैदान में सड़क किनारे बनेगी पार्किंग, कोर्रा चौक से डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक सड़क 20 फीट चौड़ी
- पार्किंग बनने से होगी सहूलियत या फिर बढ़ेगी परेशानी
- व्यवसायियों को दुकानदारी प्रभावित होने का सता रहा डर
Hazaribagh : यातायात सुधार की दिशा में प्रशासन के दावे आपको रोजाना फेल होते नजर आ जाएंगे. शहर के किसी भी सड़क पर चलिए, तो गाड़ियां रेंगती हुई ही नजर आती है. जाम से निजात दिलाने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अब बताया जा रहा है कि हजारीबाग के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके मटवारी स्थित गांधी मैदान के किनारे पार्किंग की सुविधा दी जाएगी.
इससे आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी. लेकिन, ये बात सुनने में जितना सुकून देनी वाली है, दरअसल वैसी नहीं है. इसकी वजह यह है कि कोर्रा चौक से डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक जाने वाली सड़क बमुश्किल 20 फिट चौड़ी होगी. गांधी मैदान चौक के पास भी यह सड़क उतनी ही चौड़ी है. अब इस जगह पर ठीक सड़क किनारे पार्किंग के लिए जगह दी जाएगी, तो जाम लगेगा या जाम से निजात मिलेगी, यह सोचने वाली बात है. इधर जब से पार्किंग स्थल बनाने की सुगबुहाट हुई है, तब से स्थानीय लोग सकते में हैं. इस मामले पर स्थानीय निवासी व भाजपा कार्यकर्ता रिंकू वर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यहां की आम आवाम जाम से परेशान है. लेकिन, मटवारी क्षेत्र में सड़क किनारे पार्किंग बनाने से जाम से निजात मिलने की बजाय और परेशानी बढ़ेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग से व्यवसायियों की दुकानदारी भी प्रभवित होगी. भविष्य में दुकान लगाने को लेकर स्ट्रीट वेंडर और दुकानदारों में विवाद उत्पन्न होगा. यहां खाली स्थान रहने पर त्योहारों में लोग आराम से पार्किंग कर लेते हैं, लेकिन पार्किंग बनने के बाद पार्किंग शुल्क को लेकर भी कहासुनी होगी. इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को आवेदन देकर आग्रह किया है कि यहां पार्किंग न बनाई जाए. ये पार्किंग आने वाले समय में लोगों के लिए जी का जंजाल साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : बिहारः शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 34 डीपीओ के वेतन पर लगायी रोक
Leave a Reply