नशा मुक्त और मर्यादित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म उत्सव मनाने को लेकर सभी हुए एक मत
Hazaribagh : 72 घंटों तक जुलूस सड़कों पर रहने के कारण हजारीबाग की रामनवमी पूरे देशभर में विख्यात है. जिला पुलिस और प्रशासन भी इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. बुधवार को हजारीबाग के सदर थाना में शांति समिति की बैठक की गई. इसमें समाज के सभी धर्मावलंबियों को बुलाया गया. समाज के हर एक तबके ने इस बैठक में हिस्सा लिया और अपनी बातें रखीं. जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, सीओ राजेश कुमार, सदर इंस्पेक्टर गणेश कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. शांति समिति की बैठक के दौरान सभी धर्म के लोगों ने अपनी बातें रखीं और शांति से रामनवमी संपन्न कराने पर चर्चा की.
शहर की शांति के लिए फिक्र करना अच्छी बात : लाल बाबू सज्जाद खान
लाल बाबू सज्जाद खान ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि हम लोग इस बात की चिंता कर रहे हैं कि हमारा शहर कैसे शांत रहे. भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हो. उन्होंने इकबाल का वह गीत सुनाया कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम हिंदोस्तां हमारा…इसी सोच के साथ हिंदू मुस्लिम दोनों भाइयों को मिलकर पर्व मनाने की आवश्यकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर हम अपने दरवाजे पर पानी का स्टॉल लगा दें, तो बेहतर सहयोग होगा. ईद, होली और बकरीद हमलोग मिलकर मनाते हैं, तो रामनवमी क्यों नहीं.
भाईचारा, उत्साह व नियंत्रित होकर मनाएं त्योहार : प्रशांत प्रधान
रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने कहा कि हमलोगों को इस बात पर जोर देना चाहिए कि शराब मुक्त पर्व हो. हम अनुशासन में रहें .याद रहे कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म उत्सव है. अगर हम अमर्यादित हो गए, तो खुशी कम हो जाएगी. आपसी भाईचारा, उत्साह, नियंत्रित होकर हमें रामनवमी मनाने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के समक्ष विद्यार्थियों का प्रदर्शन, कहा- गलती यूनिवर्सिटी की, बर्बाद हो रहा हमारा भविष्य
अधिक से अधिक हेल्थ कैंप लगाने की जरूरत : निर्मल जैन
वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने भी शांति समिति बैठक में जोर दिया कि हमें अधिक से अधिक हेल्थ कैंप लगाने की आवश्यकता है. 36 घंटे तक लगातार दशमी का जुलूस सड़क पर आता है. राम भक्त नाचते-गाते रहते हैं. ऐसे में किसी को चोट लगती है, तो जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शराब मुक्त और अनुशासित जुलूस निकले इस पर हम लोगों को बल देने की आवश्यकता है.
रामनवमी में हजारीबाग को राममय कर दें : गुल हसन
कोलघट्टी निवासी गुल हसन ने भी बताया कि हम लोगों ने शांति समिति का गठन किया है. रामनवमी के दौरान सभी फुल इंज्वॉय करें, जुलूस का आनंद लें और हजारीबाग को राममय कर दें. लेकिन आपसी एकता के साथ. कभी भी मन में यह द्वेष नहीं रखना चाहिए कि वह दूसरे धर्म का है. वहीं उन्होंने कहा कि 16 से लेकर 20 साल तक के लड़कों पर विशेष रूप से नजर रखने की जरूरत है. नशा के कारण युवा गलत रास्ते में जा रहे हैं. इसका असर त्योहार पर पड़ रहा है.
मर्यादित होकर जुलूस निकालें : दिनेश सिंह राठौड़
सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर ने भी हजारीबाग की रामनवमी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे ही नहीं यह महापर्व इंटरनेशनल है. तीन दिनों तक जुलूस सड़क पर आती है और समाज के हर एक व्यक्ति की भागीदारी इस त्योहार में रहती है. प्रशासन अपना काम करती है और राम भक्त उत्सव मनाते हुए जुलूस निकालते हैं. रामनवमी के दौरान नशा से हमलोग दूर रहें. मर्यादित होकर जुलूस निकालें, तभी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म उत्सव सही मायने में सफल होगा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में रामनवमी की प्रशासनिक तैयारी शुरू, ड्रोन कैमरे से ली गई छतों की तलाशी
[wpse_comments_template]