Hazaribagh : हजारीबाग के बरही में शुक्रवार को इंटर कला की परीक्षा में नकल नहीं करने देने के कारण मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. संबंधित मामले में चंदवारा निवासी मिथिलेश कुमार (पिता दुर्गी रविदास) के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है . इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-team-leaves-for-imphal-for-12th-national-sub-junior-womens-hockey-championship/">रांची
: 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप के लिये झारखंड की टीम इंफाल रवाना आवेदन में यह शिकायत की गयी है कि शुक्रवार को जब उसका फुफेरा भाई बेंदगी निवासी अजय कुमार (पिता गोपाल रविदास) को इंटर की परीक्षा देकर इंटर कॉलेज बरही से निकला तो कुछ लड़के उसका पीछा करने लगे .इसी क्रम में डुमरडीह के आशीष कुमार (पिता काली यादव), बरहीडीह के शुभम मालाकार (पिता प्रदीप मालाकार) एवं अन्य 15-20 लड़कों के द्वारा जाति सूचक भद्दी गलियां देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के करीब लाठी, डंडे, रॉड तथा हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-rider-dies-due-to-stumbling-of-unknown-vehicle-near-nandidih-petrol-pump/">सरायकेला:
नंदीडीह पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत जब बचाव के लिए मैं गया तो मुझे भी मारकर धायल कर दिया गया. मेरे सिर में चोट लगी है. स्थानीय लोगों के आने से वे सभी लड़के भाग गए. मैं खून से लथपथ था. मैंने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया. संबंधित मामले में भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. लड़के ने बताया मारपीट का मुख्य कारण परीक्षा के दौरान उन लड़कों को अपने उत्तर पुस्तिका से नकल नहीं करने दिया था. हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग
की अन्य खबरों के लिये क्लिक करें [wpse_comments_template]
हजारीबाग : परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर मारपीट का आरोप, थाने में शिकायत

Leave a Comment