HAZARIBAG: हजारीबाग के ईचाक में लगी जाम में घंटों एक एंबुलेंस फंसा रही और एक मरीज ने दम तोड़ दिया. मृत मरीज बिहार के नावादा जिला का रहने वाला था. उनकी हालत गंभीर थी और इलाज के लिए उन्हें रांची ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 33 स्थित ईचाक में लगे मेला में भारी भीड़ की वजह से सड़क जाम थी. वाहनों की इतनी लंबी कतार लगी थी कि इमरजेंसी सेवा के वाहनों को भी आगे निकलने का मौका नहीं मिला. इस दौरान एक एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही. जिसकी वजह से नवादा से रांची लेकर जा रहे मरीज की मौत हो गयी.
जाम को हटानेवाला कोई नहीं था. यातायात व्यवस्था के नाम पर सिर्फ हेलमेट की चेकिंग होती है. मरीज की मौत के बाद लोगों ने अब कहना शुरू कर दिया है कि इसके लिए भीड़ कम जिम्मेदार नहीं है. क्योंकि भीड़ की वजह से इचाक में ऐसा जाम लगा था कि गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप सा हो गया था.
[wpse_comments_template]