ट्रेलर ने पहले पशु लदे पिकअप में मारी टक्कर, फिर सुरेंद्र यादव के घर में जा घुसा
Ranchi/Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित चोरदाहा चेकपोस्ट के पास सड़क हादसा हुआ है. यहां सोमवार की सुबह एक ट्रेलर ने पहले पशु लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मारी, जिससे पिकअप वैन सड़क पर ही पलट गयी. इसके बाद बेकाबू ट्रेलर ने चेकपोस्ट पर तैनात जैप-7 के जवान को रौंदा और सुरेंद्र यादव के घर में जा घुसा. इस हादसे में हवलदार अरुण कुमार दुबे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ड्यूटी पर तैनात तीन जवान भी घायल हो गये. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. खबर पाकर मौके पर एसपी, डीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है.