Search

हजारीबाग: कार से पशु की चोरी, सीसीटीवी में कैद

Hazaribagh: अब तस्कर कार से भी मवेशियों की चोरी करने लगे हैं, इन बातों का पता नहीं चलता अगर पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद नहीं होता. ताज़ा घटनाक्रम में सात जनवरी की रात भगत सिंह चौक के समीप तस्कर रात के दो बजे बछिया को कार से चोरी कर ले गए. अब मवेशी तस्करी शहर के बीच भी होने लगी है. तस्कर कार से चोरी कर रहे हैं. डेढ़ माह पूर्व भी एसपी कोठी के समीप से तस्करों ने मवेशी को स्कॉर्पियों से चुरा लिया था. अब ऐसी ही घटना भगत सिंह चौक के समीप हुई. जहां रात करीब दो बजे कार से आए चोर भगत सिंह चौक के समीप से एक गाय के साथ बैठी काली रंग की बछिया को कार में चोरी कर ले गए. इसे भी पढ़ें-   कोरोना">https://lagatar.in/the-situation-in-the-country-is-deteriorating-due-to-corona-modi-said-a-meeting-should-be-called-soon-with-the-chief-ministers/">कोरोना

से देश में बिगड़ रहे हालात,  मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक        
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की यह घटना कैद हो गयी है. फुटेज में तीन लोग कार से नीचे उतरते हैं. लाल रंग का शर्ट पहना एक युवक काले रंग की बछिया को खींच कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पूरी घटना को तीन से लेकर पांच मिनट के अंदर अंजाम देने के बाद कार लेकर चोर फरार हो गए. सफेद रंग की कार का नंबर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. वहीं मवेशियों की चोरी करने वाले तस्करों के चेहरे भी स्पष्ट तौर पर फुटेज में देखे जा सकते हैं. ज्ञात हो कि घर के बाहर रखे मवेशियों की चोरी की घटनाए ग्रामीण क्षेत्रों में सुनने को मिलती रही हैं. अब यह मामला रात में खुले में रहने वाले मवेशियों के साथ घटित हो रही है. डेढ़ माह पूर्व स्कॉर्पियों से चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ कोर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें-  CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN

पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp