Hazaribagh : हजारीबाग में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. शहर के मीठा तालाब स्थित एक प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने खंडित प्रतिमा देखी. जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और इलाके में तनाव का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया.