अंतू साव का परिवार 150 साल से बना रहा ताजिया
कटकमसांडी के जलमा गांव के अंतू साव का परिवार डेढ़ सौ साल से ताजिया बना रहा है. ताजिया बनाने में मनोहर, सुधीर, शंकर, अंतू और जलेश्वर का अहम योदगान रहता है. वहीं रामावतार साहू जो ताजिया बनाने में काफी मशहूर थे, वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. अंतू साव बताते हैं कि उनके पास तीन बड़े-बड़े गगनचुंबी निशान (झंडे) भी हैं. पहला झंडा उन्होंने 1980, दूसरा 2010 और तीसरा 2015 में खरीदा था. कहते हैं कि चांद देखने के बाद उनलोगों का परिवार खुदा की इबादत करता है. इमामबाड़ा में जाकर परिवार के लोग अगरबत्ती जलाते हैं. यह सिर्फ ताजिया नहीं है, बल्कि मुसलमान भाइयों के प्रति उनके प्यार मोहब्बत का प्रतीक है.धर्म नफरत की इजाजत नहीं देता - अंतू
अंतू साव कहते हैं कि 150 वर्ष से दोनों समुदाय के लोगों की परंपरा आपसी सौहार्द के साथ निभती आ रही है. मुहर्रम में उनका बनाया ताजिया मुस्लिम भाई उठाते हैं और उनके घर के लोग झंडा. वहीं रामनवमी में मुस्लिम परिवार के लोग महावीरी ध्वज अपने हाथों में थामते हैं. जय बजरंग बली, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के संग अखाड़े में कला-कौशल का भरपूर प्रदर्शन करते हैं. अंतू साव कहते हैं कि कोई भी धर्म नफरत की इजाजत नहीं देता. जात दो ही है एक मर्द और दूसरी महिला. जात-धर्म जन्म लेने के बाद लोग बनाते हैं. सभी लोगों को आपस में एकता और प्यार बना कर रखना चाहिए. तजिया बनाने वाले शंकर बताते हैं कि वे लोग मिलकर आठ दिनों तक ताजिया बनाते हैं. नौवीं और 10वीं को ताजिया का जुलूस निकलता है. यह 10 दिन उनके घर का पर्व होता है. इसे हर कोई मिलजुलकर मनाता है. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपतिचुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment