Ramgarh : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सुकरीगढ़ा निवासी अर्जुन कुमार वर्मा को चितरपुर प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. अर्जुन वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि बनने पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर हमेशा तत्पर रहूंगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
चितरपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्जुन वर्मा को माला पहनाकर बधाई दी. बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, युगेश महतो, संजय प्रभाकर, पीएन सिंह, रमेश वर्मा, निरंजन कुमार, प्रदीप पासवान, जीवन महतो, मुकेश सिंह, हितेश पटेल, रामप्रसाद राम, सत्यनारायण पोद्दार, प्रयाग साव, विक्रम चौधरी, रविंद्र दुबे, अरविंद अग्रवाल, रणधीर प्रसाद, गौरीशंकर महतो, महेंद्र राम, धनेश्वर प्रसाद, संजय पटवा, मिथलेश तिवारी सहित कई शामिल थे.