Search

हजारीबाग: नक्सली की निशानदेही पर असलहा और डेटोनेटर बरामद

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सीआरपीएफ और केरेडारी पुलिस के संयुक्त प्रयास से असलहा बरामद किया गया. पूर्व में गिरफ्तार शंकर गंझू उर्फ शूकर गंझू की निशानदेही पर बड़ी संख्या में बंदूक, गोलियां और डेटोनेटर बरामद किए गए. केरेडारी प्रखंड के लाजीदग टुंगरी से पुलिस ने थ्री नोट थ्री के 74 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं 8 एमएम के 212 जिंदा कारतूस और 50 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी बरामद किये. गिरफ्तार शूकर गंजू ने बताया उसके दस्ते ने एक पत्थर के नीचे ये सारे असलहे छिपा कर रखे थे. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में इसकी निशानदेही पर खोजबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें- गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp