Search

हजारीबाग में मारपीट का मामला: पुलिस पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का आरोप

Hazaribagh: जिले के गोरहर थाना अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट का मामला उजागर हुआ है. यह मामला बेलकप्पी का है. जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार खाता नंबर-54 पर एसडीओ कोर्ट की ओर से धारा 144 लगा है. यहां किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक है. इसके बाद भी एक पक्ष बिहारी साहू की ओर से चारदीवारी तोड़ने की बात सामने आयी है. बताया गया कि इसमें फुलवा देवी, चंपा देवी और आशा देवी भी इसमें शामिल हैं. बताया जाता है कि जब यह सूचना पुलिस को मिली तो मामले को शांत करने पहुंची. इस पर वहां पुलिस पर पथराव भी हुआ. वहीं पुलिस के पहुंचने के पहले ही एक पक्ष के जोधन और उनके भतीजे मंटू शाह घायल हो चुके थे. यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस एक महिला को पीटती दिख रही है. एक महिला पुलिसकर्मी उस महिला का बाल खींच रही है. अंत में उसे अपने साथ लेकर चली जाती है. वहीं एक दूसरा वीडियो भी है. इसमें दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं. हाथ में लाठी-डंडे से लैस लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
जब इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया तो मामले ने तूल पकड़ा. तब पुलिस ने भी थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी. इसमें कंप्लेंट थाने में तैनात सिपाही राजकुमार बने. राजकुमार ने आवेदन में बताया है कि दूसरे पक्ष के द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. इसमें थाना प्रभारी को चोट लगी. वहीं एक अन्य पुलिस गाड़ी के ड्राइवर भी चोटिल हुए.  पूरे घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस जमीन पर धारा 144 लगाया गया है वहां निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में पुलिस वहां पहुंची, जहां पुलिस पर हमला हुआ. घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा कहा जा रहा है कि पुलिस के ऊपर किसी ने भी पथराव नहीं किया है. पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपति

चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp