Hazaribagh: एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को अब्दुल कलाम पार्क में शहीद दिवस मनाया. अध्यापकों ने शहीद दिवस पर पारा शिक्षकों के संघर्ष में योगदान देने वाले शहीद साथी मुनेश्वर सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया. विदित हो कि 22 अगस्त 2007 को रांची में आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में लाठी की चोट से घायल होकर उस साथी का निधन हो गया था. शिक्षकों ने 2018 के आंदोलन में शहीद हुए अन्य साथियों को भी श्रद्धांजलि के साथ नमन किया. मौके पर मौजूद साथियों से प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे ने अपील करते हुए संकल्प लेने की बात कही कि जब तक राज्य के सहायक अध्यापकों का वेतनमान सहित अन्य जरूरी मांगों को सरकार लागू नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. प्रखंड सचिव मनोज घोष ने भी कहा कि सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से दूर रखें, अन्यथा इसके विरोध बाध्य होकर शिक्षक आंदोलन के लिए विवश होंगे. इसे भी पढ़ें- मनीष">https://lagatar.in/manish-sisodia-should-get-bharat-ratna-kejriwal/">मनीष
सिसोदिया को मिलना चाहिए भारत रत्न : केजरीवाल कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ, रामेश्वर प्रसाद, रंजीत सिंह, दीपक यादव, संजय यादव, सनोवर आलम, संतोष कुमार, प्रकाश यादव, सुभाष यादव, कलीम अंसारी, राजकुमार प्रसाद, मो इरशाद, ब्रह्मदेव पासवान, सरिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बैजंती देवी, कुमारी विनीता, आशा कुमारी, नन्दलाल राणा, लालू राम, सुखदेव यादव, ऋषिकेश कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, आशा कुमारी, सोनामति कुमारी, अनिल केसरी, प्रेम लाल यादव, सुलेमान मियां, मो आफताब, कृष्णदेव दूरी, दशरथ यादव, संतोष यादव, दिनेश रविदास, दिनेश यादव और सुमन कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- CBI">https://lagatar.in/cbi-hands-over-documents-to-ed-sisodia-will-be-booked-in-money-laundering-case-kejriwal-said-every-morning-starts-the-game-of-cbi-ed/">CBI
ने ED के हवाले किये दस्तावेज, सिसोदिया पर दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस! बोले केजरीवाल, रोज सुबह CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: सहायक अध्यापक मोर्चा ने मनाया शहीद दिवस

Leave a Comment